24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाई जाति के उत्थान के लिए पीएम को भेजा गया आठ सूत्री मांग पत्र

लॉकडाउन के कारण खासकर सैलून पर निर्भर नाई जातियों का स्थिति काफी दयनीय होती जा रही है. नाई वर्ग के सामने रोजी- रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है.

अररिया : लॉकडाउन के कारण खासकर सैलून पर निर्भर नाई जातियों का स्थिति काफी दयनीय होती जा रही है. नाई वर्ग के सामने रोजी- रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. इसको लेकर संघ के लोगों ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, जिला पदाधिकारी, सांसद समेत कई पदाधिकारियों को पत्र भेजकर आठ सूत्री मांग पत्र सौंपा है.

नाई संघ के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार ठाकुर ने बताया कि पत्र भेजकर प्रधानमंत्री से आठ सूत्री मांग की गयी है. जिसमें जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग समेत, नाई जाति को अत्यंत पिछड़ा जाति से बाहर कर अनुसूचित जाति में शामिल करने, सभी प्रकार के सेना व अर्धसैनिक पुलिस बल के साथ सरकारी नौकरी में नाई जातियों के लिए विशेष पद सृजित करने, सभी भारतीय रेलवे स्टेशनों व विमान स्थल पर सैलून के लिए स्थान सृजित करने, भारत के सभी शहरों में सरकारी रियाती दरों पर दुकान आवंटित करने, वर्तमान लॉकडाउन देखते हुए 50 हजार मुआवजा के तौर पर क्षतिपूर्ति दिये जाने, नाई जाति के भूमिहीन भवन के ही लोगों को प्राथमिकता देकर भूमि दिलाने, सैलून दुकान चलाने के लिए कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराने समेत अन्य मांग शामिल है.

वहीं नाई संघ के जिला सचिव शिव शंकर ठाकुर ने नरपतगंज प्रखंड के सभी सैलून दुकानदार सैलून बंद करके रखा है. उन्हें खोलने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि तत्काल सुरक्षा के ख्याल रखते हुए सैलून खोला जाए. सरकार से अगर सरकार हम लोगों की मांग पूरी नहीं करती है तो आगे आंदोलन किया जायेगा. वहीं नई संग के उपाध्यक्ष सोहनलाल ठाकुर, उपसचिव देवानंद ठाकुर, मनोज कुमार ठाकुर, कोषाअध्यक्ष विद्यानंद सागर ठाकुर, कार्यकारिणी अध्यक्ष गुड्डू ठाकुर, दीपक ठाकुर, कृष्णा ठाकुर, राजेंद्र ठाकुर आदि संघ के लोग संघ के लिए एकजूट है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें