19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेशनों के प्लेटफॉर्म पर नहीं हो रहा सोशल डिस्टैंसिंग का पालन

यात्री स्पेशल ट्रेनों के परिचालन को लेकर रेलवे बोर्ड की ओर से दिशा-निर्देश जारी किया गया, ताकि एक जून से ट्रेन परिचालन के बाद संक्रमण का खतरा नहीं रहे. शुरुआती दिनों में रेलवे अधिकारियों की ओर से सख्ती से दिशा-निर्देश का पालन यात्रियों से कराया जा रहा था.

पटना : यात्री स्पेशल ट्रेनों के परिचालन को लेकर रेलवे बोर्ड की ओर से दिशा-निर्देश जारी किया गया, ताकि एक जून से ट्रेन परिचालन के बाद संक्रमण का खतरा नहीं रहे. शुरुआती दिनों में रेलवे अधिकारियों की ओर से सख्ती से दिशा-निर्देश का पालन यात्रियों से कराया जा रहा था. लेकिन, अब धीरे-धीरे अनदेखी की जा रही है. स्थिति यह है कि दानापुर रेलमंडल के स्टेशनों पर सोशल डिस्टैंसिंग का पालन नहीं हो रहा.

प्लेटफॉर्म पर नहीं होती निगरानी पटना जंक्शन पर शाम से रात तक तीन-चार ट्रेन रोजाना है. वहीं, राजेंद्र नगर से दो और दानापुर स्टेशन से भी दो ट्रेनें खुलती है. इन स्टेशनों पर एक साथ यात्री स्टेशन पहुंचने लगते है और बारी-बारी से थर्मल स्क्रीनिंग प्लेटफॉर्म पर भेजा जाता है. लेकिन, प्लेटफॉर्म पर निगरानी की कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे यात्री झुंड में बैठते है और आपस में बातचीत करते दिखते है.

ट्रेन में चढ़ते समय और मचती है अफरा-तफरी राजेंद्र नगर व दानापुर स्टेशन से दो-दो ट्रेनें खुलती है. इससे इन दोनों स्टेशनों पर जैसे-तैसे यात्री पहुंचे है, वैसे-वैसे ट्रेन में सवार होते है. लेकिन, पटना जंक्शन से स्पेशल संपूर्णक्रांति, स्पेशल राजधानी, स्पेशल पूर्वा गुजरती है और 10 मिनट ही ठहराव है. इससे ट्रेन में चढ़ने को लेकर अफरा-तफरी मचती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें