17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समुंद्र शास्त्र: नाक के अधार पर जानें अपना व्यक्तित्व, ऐसे नाक वाले होते हैं धनवान

हर व्यक्ति को अपने भविष्य जानने की इच्छा होती है. हर व्यक्ति यह जानना चाहता है कि हमारे भविष्य में क्या होने वाला है. हर लोग अपने अंगों के अधार पर भविष्य की जानकारी पा सकते है. जिस तरह हाथों की लकीरों से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है, ठीक उसी तरह शरीर के अंगों के आधार पर भी बहुत कुछ जानकारी मिल सकती है. सभी व्यक्ति के शरीर के अंग अलग-अलग प्रकार के होते है.

हर व्यक्ति को अपने भविष्य जानने की इच्छा होती है. हर व्यक्ति यह जानना चाहता है कि हमारे भविष्य में क्या होने वाला है. हर लोग अपने अंगों के अधार पर भविष्य की जानकारी पा सकते है. जिस तरह हाथों की लकीरों से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है, ठीक उसी तरह शरीर के अंगों के आधार पर भी बहुत कुछ जानकारी मिल सकती है. सभी व्यक्ति के शरीर के अंग अलग-अलग प्रकार के होते है.

समुद्र शास्त्र के अनुसार नाक भी व्यक्ति के स्वभाव से लेकर उसके आर्थिक जीवन तक के बारे में बहुत कुछ बताती है. हर व्यक्ति के नाक की शेप अलग होती है. समुद्रशास्त्र अनुसार जिनकी नाक तोते जैसी होती है वो अपनी लाइफ में काफी आगे बढ़ जाते हैं. जिन लोगों की नाक तोते की तरह होती है वह जिस भी नौकरी में प्रयास करते हैं उन्हें सफलता मिल ही जाती है. दूसरों की दु:ख-तकलीफों को सहजता से समझते हैं और सामने वाले की खुशियों का पूरा ख्‍याल रखते हैं.

अगर इनके नेचर की बात की जाए तो ऐसे व्यक्ति काफी समझदार होते हैं. जिस व्यक्ति की बड़ी नाक देखने में काफी सुंदर लगती है. ऐसी नाक वालों का जीवन भोगी प्रवृत्ति के माने जाते हैं. ये सबसे पहले अपने बारे में सोचते हैं. इन्हें दूसरों की भावनाओं की उतनी कद्र नहीं होती. इसके अलावा यदि नाक के छिद्र बड़े होते हैं तो ऐसे व्यक्ति हर समय भोग विलास के बारे में ही सोचते रहते हैं. वहीं बहुत बड़ी नाक होना अच्छा नहीं माना जाता. ऐसे लोगों की हमेशा पैसों से संबंधित दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं.

अथक प्रयास करने के बाद भी इनके पास धन नहीं रुकता. वहीं, समुंद्र शास्त्र में बताया गया है कि सीधी नाक वाले व्यक्ति धार्मिक प्रवृत्ति के होते हैं, इन्हें सादा जीवन जीना पसंद आता है. ऐसे लोग टेंशन नहीं लेते. जिन लोगों की नाक झुकी हुई होती है ऐसे लोगों के पास धन की कभी कमी नहीं रहती. यदि नाक के छिद्र भी छोटे हैं तो ये और भी अधिक शुभ माना जाता है. ऐसे लोगों के जीवन में हमेशा सुख रहती हैं.

ये थोड़े से ही प्रयासों से धन अर्जित कर लेते हैं. वहीं आगे से झुकी ‘नाक’ हो तो भी व्‍यक्ति धनी होता है. यदि किसी व्‍यक्ति की नाक आगे से दो भागों में बंटी हुई दिखे तो वह निर्धन होते हैं. इसके अलावा अगर नाक चपटी हो तो ऐसे व्‍यक्ति मजाकिया स्‍वभाव के होते हैं. साथ ही ये हमेशा ही हर स्थिति में दूसरों की मदद के लिए तैयार रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें