20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीआरएम ऑफिस का अधिकारी बनकर रेलवे गार्ड को किया फोन और खाते से उड़ाये नौ लाख रुपये

साइबर अपराधियों ने दानापुर के डीआरएम ऑफिस का अधिकारी बनकर रेलवे गार्ड अरुण कुमार को कॉल किया. इसके बाद खाते की जानकारी ले ली. ओटीपी पूछकर खाते से करीब नौ लाख रुपये निकाल लिये. पीड़ित ने सचिवालय थाना व पटना साइबर क्राइम सेल में शिकायत की है.

पटना : साइबर अपराधियों ने दानापुर के डीआरएम ऑफिस का अधिकारी बनकर रेलवे गार्ड अरुण कुमार को कॉल किया. इसके बाद खाते की जानकारी ले ली. ओटीपी पूछकर खाते से करीब नौ लाख रुपये निकाल लिये. पीड़ित ने सचिवालय थाना व पटना साइबर क्राइम सेल में शिकायत की है.

दानापुर थाना क्षेत्र के सगुना मोड़ स्थित आरके पुरूम अपार्टमेंट के निवासी अरुण कुमार का खाता सचिवालय थाना क्षेत्र के सिचाई भवन परिसर में संचालित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है. शिकायत के बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गयी है.

ओटीपी नंबर पूछा और निकला ली रकम पीड़ित के मुताबिक वह कुछ महीने बाद रिटायरमेंट होने वाले हैं. जिसका फायदा उठाते हुए साइबर अपराधियों ने 5 जून को उनके मोबाइल नंबर फर फोन किया और खुद को डीआरएम ऑफिस का अधिकारी बोल बातचीत की. साइबर अपराधियों ने अरुण को पेंशन लेने के लिए खाता, एटीएम व ओटीपी नंबर की जानकारी मांगी.

आरोपितों ने कहा कि अगर वह जानकारी नहीं देते हैं तो उनका पेंशन समय पर नहीं बन पायेगा और पेंशन की मिलने वाली राशि भी लेट से आयेगी. पेंशन व बैंक खाता अपडेट के नाम पर अरुण कुमार आरोपितों के झांसे में आकर सभी जानकारी दे दी, फिर अगले दिन ही उनके खाते से रुपये निकलना शुरू हो गया.

अरुण के बेटे राहुल भी एक बैंक में कार्यरत हैं. वहीं सचिवालय थाना प्रभारी मितेष कुमार ने बताया कि पीड़ित के बयान पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें