फीफा विश्व कप 2022 के लिए भारतीय टीम के क्वालीफायर मैंचो की तारीखों का ऐलान हो चुका है. भारतीय टीम क्वालीफायर का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को कतर के खिलाफ खेलेगी. बता दें कि भारत क्वालीफायर मुकाबले में ग्रुप ई में शामिल है. इससे पहले कतर को भारतीय टीम ने उनके घर पर खेलते हुए 0-0 की ड्रॉ पर रोका था. जबकि उससे पहले ओमान के खिलाफ भारत 1-2 से मैच हार गया था लेकिन कतर के खिलाफ ड्रॉ खेलने पर उनकी वापसी की उम्मीद बढ़ गयी थी.
एशियाई फुटबॉल परिसंघ की तरफ से जो नई तिथियां जारी की गयी है उसके अनुसार भारत अपना अगला मुकाबला 12 नवंबर को बांग्लादेश और 17 नवंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगा. इससे पहले फीफा विश्व कप और चीन में 2023 में होने वाले एशियाई कप क्वालीफायर्स का मुकाबला मार्च से जून के बीच खेला जाना था. लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से इसे टाल दिया गया था.
भारत इस वक्त ग्रुप ई में ओमान, कतर, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के साथ है. इसमें भारतीय टीम 3 ड्रॉ और दो हार के साथ चौथे स्थान पर है. लेकिन भारतीय टीम अपने बचे हुए मैचों को जीतकर फीफा विश्व कप 2022 में जगह बनाना चाहेगी. बता दें कि भारत फिलहाल फीफा रैंकिंग में 108 स्थान पर है, जबकि इससे पहले वो 97 स्थान पर था. भारत एशियाई रैंकिंग में 19 वें स्थान पर है. एशियाई देशों में जापान शीर्ष पर है.
जबकि जापान की ओवर ऑल रैंक 28 वां है, एशियाई रैंकिंग में जापान के बाद ईरान, कोरिया, ऑस्ट्रेलिया और कतर का नंबर आता है. जिनकी फीफा रैंकिंग क्रमशः 33, 40, 42 और 55 है. जबकि ओमान की रैंकिंग 84वां है.
बता दें कि भारत की कमजोरी मिड फील्ड और अटैक में संयोजन की कमी है, अगर भारतीय टीम इस फील्ड में सुधार कर लेती है तो उनकी जीत की उम्मीद भी बढ़ जाएंगी.
भारतीय टीम
गोलकीपर : गुरप्रीत सिंह संधू, अमरिंदर सिंह, धीरज सिंह।
डिफेंडर : प्रीतम कोटाल, निशु कुमार, राहुल भेके, नरेन्द्र, आदिल खान, सार्थक गोलूई, सुभाशीष बोस, मंदार राव देसाई.
मिडफील्डर : उदांता सिंह, जैकीचंद सिंह, सेमिनलेन डोंगल, रेनियर फनार्ंडिस, विनीत राय, सहल अब्दुल समद, प्रणॉय हल्दी, अनिरुद्ध थापा, लालियांजुआला चांगटे, ब्रैंडन फनार्ंडेज, आशिक कुरुयन।
फॉरवडर्स : सुनील छेत्री, फारुक चौधरी, मानवीर सिंह