12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात जून को गृह मंत्री अमित शाह जनसंवाद कार्यक्रम को करेंगे संबोधित, तैयारी में जुटे भाजपा कार्यकर्ता

सात जून को गृह मंत्री अमित शाह जनसंवाद कार्यक्रम को करेंगे संबोधित, तैयारी में जुटे भाजपा कार्यकर्ता

सुपौल : जनसंवाद कार्यक्रम की सफलता को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक स्थानीय आरके पैलेस के सभागार में हुई. विधानसभा स्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष राम कुमार राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल का प्रथम वर्ष पूर्ण होने पर देश सर्वांगीण विकास की ओर अग्रसर है. वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की पहचान एक महाशक्ति के रूप में भी हुई है.

पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के उपलब्धियों को गिनाना एक दिन में संभव नहीं है. उन्होंने धारा 370 व 35ए को समाप्त कर लद्दाख एवं कश्मीर को केंद्र शासित राज्य बनाया. जिससे एक विधान एक प्रधान का सपना साकार हुआ. सीएए कानून लाकर शरणार्थियों को नागरिकता देने की पहल की गयी. तीन तलाक जैसे सामाजिक कुरीति को खत्म किया गया. कोसीवासियों को भी धार्मिक कॉरिडोर उच्चैठ भगवती स्थान से महिषी तारास्थान तक फोरलेन सड़क एवं बकौर के समीप विश्व के सबसे बड़े महासेतु निर्माण की सौगात दी गयी.

पूर्व सांसद विश्वमोहन कुमार ने भी प्रधानमंत्री द्वारा 1.70 लाख करोड़ का राहत पैकेज एवं 20 करोड़ महिला जन धन खाता धारकों को हर महीने 500 रुपये दिये जाने की सराहना की. पूर्व जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार के द्वितीय वर्ष कार्यकाल प्रारंभ होने पर 07 जून को संध्या 04 बजे गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में जनसंवाद रैली का आयोजन होगा. जिसे सब मिल कर सफल बनाएंगे.

जिला महामंत्री सह जनसंवाद जिला संयोजक मनोज कुमार सिंह ने भी कार्यक्रम की सफलता हेतु आह्वान किया. मौके पर जिला महामंत्री कुणाल कुमार, सरोज झा, रंधीर ठाकुर, परमानंद सिंह, नलिन जायसवाल, रंजू झा, रजनीश सिंह, गिरीशचंद्र ठाकुर, महेश देव, गौरव कुमार, पल्लव सिंह, जयवीर यादव, सुमन सिंह, बलराम कामत, मिथिलेश यादव, मो जहीर, विमलेंदु ठाकुर आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें