14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम योगी ने किसानों को दिलाया न्याय, गाड़ी से सब्जियां रौंदने वाले दरोगा को किया सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पुलिस का अमानवीय चेहरा देखने को मिला, जहां एक दारोगा द्वारा सब्जी की दुकानों को पुलिस की गाड़ी से रौंदने की घटना को अंजाम दिया. मामले के सामने आने के बाद प्रशासन ने दारोगा पर कार्रवाई कर उसे सस्पेंड कर दिया है.

लकनऊ : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पुलिस का अमानवीय चेहरा देखने को मिला, जहां एक दारोगा द्वारा सब्जी की दुकानों को पुलिस की गाड़ी से रौंदने की घटना को अंजाम दिया. मामले के सामने आने के बाद प्रशासन ने दारोगा पर कार्रवाई कर उसे सस्पेंड कर दिया है. बता दें कि इस घटना का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसको सीएम योगी ने खुद संज्ञान लेकर कार्रवाई करने का आदेश दिया था.

Undefined
सीएम योगी ने किसानों को दिलाया न्याय, गाड़ी से सब्जियां रौंदने वाले दरोगा को किया सस्पेंड 2

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री के निर्देश पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मौके पर जाकर सब्जी विक्रेताओं को लगभग आठ हजार रुपये मुआवजा भी दिया. इस रकम की भरपाई दरोगा की तनख्वाह से की जाएगी. अभी तक 11 किसानों को मुआवजा दिया जा चुका है और बाकी लोगों को चिह्नित किया जा रहा है. बता दें कि दरोगा सुमित आनंद सिंह के द्वारा सब्जी की दुकानों को पुलिस की गाड़ी से रौंदने का वीडियो वायरल हुआ था. जानकारी के मुताबिक यह घटना बुधवार की बतायी जा रही है.

गौरतलब है कि बुधवार को गाजीपुर के घूरपुर में लगी साप्ताहिक सब्जी मंडी में बड़ी संख्या में किसान पहुंचे थे और करमा रोड किनारे ही सब्जियां रखकर बेच रहे थे. इसी दौरान वहां पहुंचे घूरपुर थाने में तैनात दरोगा सुमित आनंद सिंह ने पुलिस जीप से सड़क किनारे रखी सब्जियां रौंद डाली थीं. घटना से संबंधित एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसके बाद दरोगा पर कार्रवाई की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें