पटना : पहले जहां कोरोना की वजह से नामांकन प्रक्रिया शुरू नहीं हो रही थी वहां अब सीबीएसइ व आइसीएसइ में बाहरवीं का रिजल्ट नहीं आने से विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में स्नातक के नामांकन प्रक्रिया नहीं शुरू की जा रही है. हालांकि पटना विश्वविद्यालय ने बिहार बोर्ड के रिजल्ट के बाद ही नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी है. वहां आवेदन की प्रक्रिया चल रही है लेकिन पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय व मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी यूनिवर्सिटी में नामांकन प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं हुई है.
वहीं पटना विश्वविद्यालय भी इस वजह से नामांकन के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाने की सोच रही है. हालांकि 20 जून तक पीयू की आवेदन की तिथि है और उसमें अभी समय है लेकिन विवि प्रशासन ने यह पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि नामांकन प्रक्रिया और एकेडमिक कैलेंडर नये सिरे से शेड्यूल की जायेगी. स्नातक का रिजल्ट नहीं जारी होने से पीजी नामांकन भी फंसा स्नातक की नामांकन प्रक्रिया जहां बाहरवीं रिजल्ट की वजह से अटकी है तो वहीं पीजी नामांकन स्नातक की नामांकन प्रक्रिया की वजह से रूकी है. पीयू में भी सिर्फ स्नातक के लिए ही आवेदन आ रहे हैं.
हालांकि पीयू ने अपीयरिंग छात्रों को फॉर्म भरने की अनुमति दी है लेकिन बिना रिजल्ट आये छात्र ही नामांकन के लिए आवेदन करने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं. इसका कारण यह है कि पीयू में कट ऑफ के आधार पर मेरिट लिस्ट बनता है और कोई एंट्रेंस टेस्ट पीजी में नहीं लिया जाता है. इसलिए छात्र अंक पत्र देखकर ही आवेदन करते हैं क्योंकि पीयू का कट ऑफ लिस्ट हाइ जाता है. पीपीयू में एंट्रेंस टेस्ट होता है लेकिन वह भी रिजल्ट के बाद ही नामांकन शुरू करने के पक्ष में है.
मौलाना मजहरूल हक अरबी-फारसी विश्वविद्यालय भी इसी का इंतजार कर रही है. कोट सीबीएसइ व आइसीएसइ के रिजल्ट के बाद ही नामांकन प्रक्रिया शुरू की जायेगी. क्योंकि सभी बोर्ड के छात्र यहां आवेदन करते हैं. स्नातक का भी रिजल्ट नहीं आने से पीजी का नामांकन शुरू नहीं किया जा रहा है. इसलिए विवि इंतजार कर रही है.
जैसे ही रिजल्ट जारी होता है, विवि ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया शुरू कर देगी. वीके मंगलम, मीडिया प्रभारी, पीपीयू नामांकन के लिए आवेदन की तिथि बढ़ेगी. क्योंकि अभी काफी कम आवेदन आ रहे हैं. बाहरवीं व स्नातक के रिजल्ट अभी कई जगहों पर नहीं आये हैं. मनोज मिश्र, रजिस्ट्रार, पीयू