रांची : इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए अब अर्बन लर्निंग इंटर्नशिप प्रोग्राम की शुरुआत की गयी है. मानव संसाधन विकास मंत्रालय व एआइसीटीइ के सहयोग से इसे इंजीनियरिंग कॉलेजों में लागू किया जा रहा है. इसके तहत स्नातक स्तर की शिक्षा पूरी कर चुके नये छात्रों को देश भर के शहरी स्थानीय निकायों और स्मार्ट सिटी जैसे प्रोजेक्ट में इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा.
इसके लिए एक पोर्टल भी तैयार किया गया है. इस प्रोग्राम के तहत छात्रों को व्यावहारिक अनुभव देने के साथ ही शहरी स्थानीय निकायों और स्मार्ट शहरों के कामकाज में नये विचारों और नवीन सोच व सुधार को बढ़ावा दिया जायेगा. सरकार ने कार्यान्वयन में आसानी के लिए यूएलबी/स्मार्ट सिटीज और इंटर्न के लिए एक हैंडबुक भी तैयार की है, जो विद्यार्थियों को उपलब्ध करायी जायेगी.
18 महीने के अंदर इंटर्नशिप
बीटेक, बीआर्किटेक्चर, बीप्लानिंगऔर बीएसइ आदि जैसे स्नातक डिग्री प्राप्त कर चुके छात्र 18 महीने की अवधि के अंदर इस कार्यक्रम के तहत इंटर्नशिप कर सकते हैं. एआइसीटीइ के अनुसार भारत में तकनीकी स्नातकों का पर्याप्त पूल है, जो किसी विषय की गहराई तक जानने में विद्यार्थियों को मदद करेगी. इंटर्नशिप के लिए विद्यार्थियों को पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इंटर्नशिप करने के बाद सर्टिफिकेट भी दिये जायेंगे.