26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना से जंग पर अंधविश्वास भारी, हो रही कोरोना माई की पूजा

लॉकडाउन में छूट मिली है. अनलॉक-1.0 में लोग बाहर निकल रहे हैं. कोरोना के खिलाफ जंग भी जारी है. इस जंग पर अंधविश्वास भी भारी है.

रांची : लॉकडाउन में छूट मिली है. अनलॉक-1.0 में लोग बाहर निकल रहे हैं. कोरोना के खिलाफ जंग भी जारी है. इस जंग पर अंधविश्वास भी भारी है. इधर, कोरोना के नाम से एक देवी का अवतार भी हो गया है. ‘कोरोना माई’ के नाम से देवी का नया अवतार आया है. इसकी पूजा-अर्चना हो रही है. भक्त कोरोना को दूर भगाने के लिए ‘कोरोना माई’ की शरण में हैं. पलामू, गढ़वा, डालटनगंज सहित राज्य के अलग-अलग हिस्सों में लोग इस अंधभक्ति में समर्पित हैं.

इधर, राजधानी के डुमरदगा, बूटी मोड़ के पास ‘कोरोना माई’ की पूजा की खबर है. मांडू प्रखंड की कुजू पश्चिमी पंचायत के रामनगर व बमबम नगर में महिलाएं ‘कोरोना माई’ की पूजा-अर्चना कर रही हैं. उन्हें प्रसन्न करने के लिए नौ लड्डू, नौ फूल व लौंग चढ़ा रही हैं. शुक्रवार को मांडू प्रखंड की कुजू पश्चिमी पंचायत के रामनगर व बमबम नगर की कुछ महिलाएं प्रातः स्नान ध्यान कर खेत व जंगल की ओर हाथ में लोटा व अन्य पूजन सामग्री लेकर निकल गयीं.

इस दौरान न सोशल डिस्टैंसिंग का ख्याल रखा गया और न ही किसी महिला ने मास्क पहन रखा था. खेत में पहुंचते ही महिलाएं नौ लड्डू, नौ फूल, नौ अगरबत्ती चढ़ाकर खेत या जंगल में अपने अलग-अलग गड्ढे खोदकर उसमें डाल देती हैं. उनका मानना है कि ऐसा करने से कोरोना महामारी दो सप्ताह में समाप्त हो जायेगी. बिहार के बरौनी क्षेत्र में ‘कोरोना माई’ की पूजा का वीडियो सोशल साइट्स पर वायरल होने के बाद ही विभिन्न क्षेत्रों में यह अंधविश्वास बढ़ रहा है.

कोरोना से डरे लोग, खोज रहे संकट से उबारनेवाला नयाअवतार

पलामू, गढ़वा, डालटनगंज से लेकर राजधानी रांची तक में हो रही कोरोना माई की पूजा

बिना मास्क पहने भीड़ जुटा कर की जा रही पूजा, बिहार से वायरल हुआ था वीडियो

ऐसे हो रही पूजा : नौ लड्डू चढ़ाना जरूरी, फूल के साथ लौंग चढ़ाया जा रहा

वायरल था वीडियो बरौनी में महिलाओं ने देखा अवतार

वीडियो में बिहार के बरौनी में एक गाय औरत के रूप में प्रकट होकर खुद को ‘कोरोना माई’ बता रही है. इसके बाद से विभिन्न क्षेत्रों में इस तरह की पूजा-अर्चना जारी है. इस वायरल वीडियो में औरतें पूजा करती देखी गयी हैं. ये महिलाएं ‘कोरोना माई’ के बारे में विस्तार से बताती हैं. बिहार से निकला यह वायरल वीडियो झारखंड सहित अलग-अलग हिस्से तक पहुंच गया है़

posted by : pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें