पटना : भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल एवं मिथिलांचल के पार्टी प्रभारी धीरेंद्र झा ने संयुक्त रूप बयान जारी कर कहा है कि मधुबनी नगर थाने के अंतर्गत तीन जून को दलित व गरीबों पर संगठित हमला किया गया.
इसमें 30 वर्षीय ललन पासवान की हत्या कर दी गयी. वहीं, कई लोग घायल भी हुए हैं. इस विरोध में पार्टी शुक्रवार को राज्य भर में विरोध दिवस आयोजित करेगी. माले जिला सचिव ध्रुव नारायण कर्ण के नेतृत्व में एक जिलास्तरीय जांच दल ने घटनास्थल का दौरा किया और घायलों के इलाज की उचित व्यवस्था कराने की मांग की. जल्द ही भाकपा-माले की राज्य टीम भी जायेगी.