कटोरिया : कटोरिया एवं आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार की दोपहर अचानक तूफान ‘निसर्ग’ का असर दिखा. आसमान में काले बादल छाने के बाद तेज हवा के झोंके के साथ रिमझिम बारिश हुई. कुछ जगहों पर वज्रपात भी हुई. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक शुक्रवार को भी तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है. कटोरिया बाजार के बांका रोड में बारिश के पानी का जलजमाव होने से देर शाम तक लोगों को कठिनाई झेलनी पड़ी.
यहां पानी निकासी को लेकर बने नवनिर्मित नाला में भी कूड़ा-कचरा फंस जाने के कारण समुचित ढंग से बारिश के पानी की निकासी नहीं हो पा रही. जिस कारण पैदल, बाइक, साइकिल, ऑटो आदि से गुजरने वाले राहगीरों को काफी कठिनाई झेलनी पड़ी. यूको बैंक के सामने से लेकर कंचनगली मोड़ तक सड़क किनारे के दोनों तरफ के दुकानदारों को भी भारी फजीहत झेलनी पड़ी.
जलजमाव के कारण उनकी दुकनदारी भी प्रभावित हुई. इधर कटोरिया थाना के पीछे दक्षिण दिशा में भी बारिश व नाला के गंदे पानी से पीसीसी जलमग्न रहा. इस होकर गुजरने वाले मुहल्ले के लोग परेशान रहे. गंदगी की समस्या से भी स्थानीय लोगों को कठिनाई हो रही है.
यहां नवनिर्मित पीसीसी के किनारे पक्की नाला का निर्माण नहीं होने के कारण हमेशा गंदे पानी का जमाव रहता है. मच्छरों का प्रकोप तो बढ़ ही गया है. महामारी फैलने का भी खतरा बना हुआ है. स्थानीय लोगों ने कटोरिया पंचायत के मुखिया व बीडीओ से इस समस्या के निदान कराने की मांग की है.