बीसीसीआई अब भी आईपीएल के आयोजन को लेकर विकल्प की तलाश कर रही है. इसके लिए वो हर जरूरी विकल्प की खोज में है जो संभव है. बीसीसीआई का यह भी मानना है कि अगर देश से बाहर भी आईपीएल के आयोजन का विकल्प बचता है तो वो भी कराया जा सकता है लेकिन अभी भी स्थिति साफ नहीं है.
बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल का इस मामले पर कहना है कि अगर आईपीएल भारत में ही खेला जाए तो यह ज्यादा बेहतर होगा. और यही हमारी पहली प्राथमिकता है. लेकिन स्थिति अगर वैसी नहीं बनती है जैसा हम चाहते हैं तो इसका आयोजन बाहर भी हो सकता है क्योंकि इसके अलावा हमारे पास कोई विकल्प नहीं बचेगा. धूमल ने आगे कहा हम पहले भी आईपीएल का आयोजन विदेशों में करा चुके हैं इसलिए हमें कोई परेशानी नहीं होगी लेकिन हमारी प्राथमिकता है कि हम भारत में इसका आयोजन कराएं लेकिन एक ही संभावनाएं अगर बचती है तो इसके बारे में कोई भी कुछ नहीं कर सकता.
हालांकि उन्होंने यह साफ कर दिया कि आईपीएल का विदेशों में आयोजन तभी होगा जब वही हमारे लिए आखिरी विकल्प होगा. ये बातें उन्होंने टाइम्स नाउ न्यूज डॉट कॉम से कही. आईपीएल का विदेशों में आयोजन भी एक आसान विकल्प नहीं होगा हमें हर पहलुओं पर गौर करना होगा, हम वहां की कर परिस्थिति को जांचने के बाद ही हम फैसला करेंगे कि आईपीएल का आयोजन कहां होना चाहिए. क्योंकि कोविड- 19 की स्थिति हर जगह पर अभी समान है. अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर भी प्रतिबंध एक बड़ी समस्या है.
Also Read: क्या होता अगर विवयन रिचर्ड्स आज के दौर में आईपीएल खेल रहे होते ?
हां कुछ समय पहले तक हमने सोचा था कि श्रीलंका एक अच्छा विकल्प हो सकता है लेकिन अभी वहां पर भी मामले बढ़ गए हैं इसलिए वहां भी कराना एक बड़ी समस्या है. और हमें इससे निपटने की जरूरत है. बता दें इससे पहले 2009 और 2014 का आईपीएल विदेशों में हो चुका है. उस वक्त आम चुनाव की वजह से आईपीएल का आयोजन बाहर में कराने का निर्णय लिया गया था.
बता दें कि बीसीसीआई विश्व कप 2020 का आयोजन को लेकर आईसीसी के फैसले का इंतजार कर रहा है. आईसीसी की बैठक 10 जून को होनी है जिसमें विश्व कप के भविष्य पर फैसला लिया जाएगा, कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अगर विश्व कप नहीं होता है तो ऐसे में आईपीएल को हरी झंडी मिल सकती है.