देवघर : नगर थाना क्षेत्र के कचहरी रोड स्थित पुराना रजिस्ट्री ऑफिस के समीप मां सहित दिव्यांग बेटी की चाकू गोदकर निर्मम हत्या कर दी गयी. वहीं बेटा गायब है. घटना को लेकर गृहस्वामी गोपाल प्रसाद साह ने बताया कि रात में पत्नी सुनीता देवी(40), बेटी भारती(18) और बेटा आर्यन उर्फ विशाल ऊपर कमरे में सोए हुए थे. सुबह जब गोपाल नीचे रूम से उठकर ऊपर के कमरे में आया तो दरवाजा खोलते ही मां-बेटी की खून से लथपथ लाश देखा, जबकि बेटा आर्यन (17) गायब है. पढ़िये देवघर से आशीष कुंदन की रिपोर्ट
गोपाल ने बताया कि घर का मेन गेट अंदर से बंद किया था और सुबह उठने के बाद खुद ताला खोलकर अंदर छत पर पहुंचा. ऐसे में कोई छत से ही घुस कर मां-बेटी की हत्या कर फरार हो गया. बेटे को भी उठा ले जाने की आशंका जता रहा है. घटनास्थल से बरामद चाकू के बारे में भी गोपाल का कहना है कि वह घर का नहीं है. गोपाल ने अपने पुराने भाड़ेदार पर हत्या की आशंका व्यक्त की है. इधर घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ विकास चन्द्र श्रीवास्तव व थाना प्रभारी विक्रम प्रताप सिंह ने पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू दी है. . मृतका मां-बेटी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी चल रही है.
Also Read: ICICI बैंक के 59 खातों से 1.2 करोड़ रुपये उड़ाने के मामले में जामताड़ा से 4 साइबर अपराधी गिरफ्तार
फोरेंसिक टीम को बुलाकर सैंपल कलेक्ट कराया गया. वहीं दुमका से डॉग स्क्वॉयड भी मंगवाया जा रहा है. एसडीपीओ ने कहा कि अभी इस मामले में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. घटनास्थल से कई सबूत बरामद हुए हैं. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.
Posted By: Pawan Singh