गया : पटना उच्च न्यायालय के आदेश पर गया व्यवहार न्यायालय के जिला व सत्र न्यायाधीश ने केस की फाइलिंग और नकल की निकासी के लिए वैकल्पिक दिन निर्धारित किया है. सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को केस की फाइलिंग की जायेगी, मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को नकल निकासी के काम के लिए निर्धारित किया गया है.
गया व्यवहार न्यायालय में एक काउंटर बनाया गया है, जहां फाइलिंग व नकल निकासी सुबह सात बजे से साढ़े नौ बजे तक की जायेगी. फाइलिंग व नकल निकासी के लिए अधिवक्ता को बैंड पहन कर व अधिवक्ता क्लर्क को आइकार्ड रखना होगा. साथ ही फेस मास्क, सैनिटाइजर व आरोग्य सेतु एप अपने मोबाइल फोन में रखना होगा.
जिला व सत्र न्यायाधीश ने कोर्ट के नाजिर को आदेश दिया है कि कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए सामाजिक दूरी का पालन कराने के लिए एक मीटर की दूरी पर गोला बनाया जाये, ताकि अधिवक्ताओं और अधिवक्ता क्लर्क को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े.