भागलपुर : जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या घटने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को एक ओर जहां कोरोना पॉजिटिव 16 मरीज मेडिकल कॉलेज अस्पताल से ठीक होकर अपने घर गये. वहीं दूसरी और बुधवार को एक बार फिर 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल गये. इन मरीजों के मिलने के बाद जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 208 हो गयी है. जितने भी मरीज मिले है उनमें से लगभग सभी प्रवासी हैं.
सभी श्रमिक स्पेशल ट्रेन से भागलपुर पहुंचे हैं. कोई दिल्ली से तो कोई महाराष्ट्र व गुजरात की यात्रा कर भागलपुर पहुंचा है. सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को जिले में 10 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इनमें नारायणपुर प्रखंड के बलाहा गांव निवासी 38, 32, 26 साल का युवक शामिल है तो यही की एक आठ साल की बच्ची भी कोरोना पॉजिटिव हो गयी है. कहलगांव प्रखंड अंतर्गत नंदगोला गांव की दो साल की बच्ची, सबौर फरका के 33 तो महेशपुर परघड़ी गांव के 32 वर्षीय युवक भी पॉजिटिव मिला है.
नवगछिया की19 वर्षीय महिला, जगदीशपुर के 27 वर्षीय युवक, सुल्तानगंज प्रखंड का 30 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित मिला है. सभी मरीज अपने अपने प्रखंड और अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास में होम क्वारेंटिन है. मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम एक्टिव हो गयी है. इन सभी मरीजों को होम क्वारेंटिन सेंटर से कोविड केयर सेंटर घंटाघर लाने का काम शुरू कर दिया गया है. इन सभी के आने के बाद यहां भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 30 पार हो जायेगी.