21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आप सांसद संजय सिंह की पहल, हवाई जहाज से बिहार पहुंचेंगे 33 प्रवासी मजदूर

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह दिल्ली में फंसे प्रवासी मजदूरों को विमान से मुफ्त भेजने की व्यवस्था की है. सांसद के तौर पर साल में मिलने वाली 33 हवाई यात्राओं की टिकट के जरिये प्रवासी मजदूरों को भेजने का फैसला लिया है.

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह दिल्ली में फंसे प्रवासी मजदूरों को विमान से मुफ्त भेजने की व्यवस्था की है. सांसद के तौर पर साल में मिलने वाली 33 हवाई यात्राओं की टिकट के जरिये प्रवासी मजदूरों को भेजने का फैसला लिया है.

बुधवार को दिल्ली एयरपोर्ट से 28 मजदूर और गुरुवार को 5 मजदूर हवाई जहाज से पटना पहुंचेंगे. गुरुवार को वे खुद मजदूरों के साथ पटना तक जायेंगे. संजय सिंह के नॉर्थ एवेन्यू आवास से मजदूरों को एयर पोर्ट ले जाने की व्यवस्था है. इससे पहले भी संजय सिंह उत्तर प्रदेश और बिहार के प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने में मदद करते रहे हैं.

गौरतलब है कि एक सांसद को सालाना घरेलू उड़ानों में 34 बिजनेस क्लास की टिकटें आरक्षित होती हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनके इस कदम की सराहना करते हुए इसे सबके लिए प्रेरणादायक बताया.

केजरीवाल ने ट्वीट किया और लिखा कि संजय जी की इस अनूठी पहल से सभी को प्रेरणा मिलेगी. जिन्हें भगवान ने ज़िंदगी में साधन दिए हैं, उनकी ज़िम्मेदारी है कि वे अपने साधन दूसरों की सेवा में लगायें. संजय बधाई के पात्र हैं.

Also Read: कोरोना से बहुत डरने की जरूरत नहीं, अबतक मरने वालों में 73 प्रतिशत दूसरी बीमारी से थे पीड़ित

Posted By : arbind kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें