सिमडेगा : झारखंड में बुधवार (3 जून, 2020) को 8 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. इनमें दो महिला और 6 पुरुष हैं. सभी सिमडेगा जिला के रहने वाले हैं. संक्रमित लोगों में तीन बानो प्रखंड के रहने वाले हैं, जबकि 5 कुरडेग प्रखंड के. सभी प्रवासी हैं, जो अन्य जगहों से यहां आये हैं.
Also Read: झारखंड में 24 घंटे में कोरोना के 56 मरीज मिले, अब भी रांची शीर्ष पर
अन्य जिलों से आये इन लोगों को मेडिकल जांच के बाद कोरेंटिन किया गया था. 24 मई, 2020 को इन सभी लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गये थे. रिपोर्ट बुधवार ( 3 जून, 2020) को आयी. इसमें 8 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.
रिपोर्ट मिलने के बाद इन सभी लोगों को को अनुमंडल पदाधिकारी कुंवर सिंह पाहन एवं सिविल सर्जन डॉ पीके सिन्हा के द्वारा शांति भवन मेडिकल सेंटर के कोविड19 वार्ड में आइसोलेट करने की कार्रवाई की जा रही है.
सिमडेगा में कोरोना पॉजिटिव मिले लोगों की उम्र 17 वर्ष से 65 वर्ष के बीच है. ये सभी लोग किसी और जगह से सिमडेगा पहुंचे थे. इसलिए सभी की मेडिकल जांच कराने के बाद जिला प्रशासन ने इन्हें कोरेंटिन सेंटर में भेज दिया था.