समता पार्टी के संस्थापक और समाजवादी नेता जार्ज फर्नांडिस की जयंती पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा प्रतिमा अनावरण को कांग्रेस के नेता व बिहार के एमएलसी प्रेम चंद मिश्रा ने राजनीतिक स्टंट करार दिया है.
Also Read: बिहार के रवीश कुमार बने फिनलैंड में भारत के राजदूत
कांग्रेस के नेता व एमएलसी प्रेम चंद मिश्रा ने किया ट्वीट :
दरअसल, मुजफ्फरपुर के सिटी पार्क में जार्ज फर्नांडिस की प्रतिमा लगाई है.जिसका ऑनलाइन अनावरण आज नीतीश कुमार ने किया और वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इस समारोह में शामिल हुए.एमएलसी प्रेम चंद मिश्रा ने एक ट्वीट करते हुए पूछा कि राज्य सरकार को आज पहली बार जार्ज फर्नांडीस का राजकीय समारोह मनाने की जरूरत क्यों हुई. जब जार्ज के प्रति इतनी श्रद्धा है नीतीश कुमार को, तो इसी मुजफ्फरपुर से उन्होंने जार्ज को सांसद के लिए टिकट क्यों नहीं दिया.
जार्ज फर्नांडिस की प्रतिमा, राजकीय समारोह से जन्मदिन मनानेवाले @NitishKumar जी आपने मुजफ्फरपुर के 5 बार के सांसद रहे जार्ज का टिकट क्यों काटा??
जीवनकाल में उपेक्षा और अपमान
अब प्रतिमा लगा कर सम्मान !! पहली बार राजकीय समारोह से जन्मदिन पहले क्यों नही? pic.twitter.com/wNfmE3NoV5— Prem Chandra Mishra (@PremChandraMis2) June 3, 2020
मुजफ्फरपुर से चुनाव लड़ना चाहते थे :
कांग्रेस नेता ने कहा कि जार्ज मुजफ्फरपुर से चुनाव लड़ना चाहते थे. वह उनका अंतिम चुनाव था लेकिन जार्ज को नीतीश जी ने टिकट नहीं दिया और अंत में जार्ज को भाजपा-जदयू के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ना पड़ा था.
टिकट देने में क्या तकलीफ हुई थी :
उन्होने कहा कि अगर राज्य सरकार के मन में जार्ज के लिए इतना सम्मान होता और वो उन्हें इतना महत्वपूर्ण मानती है कि उनकी प्रतिमा लगाई जाए तो तब एक टिकट देने में क्या तकलीफ हुई थी .
नीतीश कुमार के कारण बीमार पड़े थे जार्ज :
कांग्रेस एमएलसी ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार ने जार्ज के साथ ऐसा व्यवहार किया जिसके कारण वो बीमार हुए और बिस्तर पर पड़ गए उसके बाद फिर वो खड़े नहीं हो सके.
मुंबई से आकर जार्ज मुजफ्फरपुर के अलावा नालंदा लोकसभा सीट से भी सांसद बने.वह वीपी सिंह की सरकार में रेलमंत्री रहे और अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में रक्षा मंत्रालय की कमान उनके हाथ में थी. 3 जून को जार्ज फर्नाडिस की जयंती है.
Posted by : Thakur Shaktilochan Sandilya