23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 करोड़ से नगर पर्षद के 20 वार्डों में चार नयी बोरिंग व पाइन लाइन का विस्तार

नगर में पेजयल समस्या को देखते हुए पीएचइडी 12 करोड़ की लागत से नगर पर्षद के 20 वार्डों में चार जलापूर्ति पंप के लिए नयी बोरिंग व पाइप लाइन बिछायेगा. घरों में पेयजलापूर्ति कनेक्शन भी किया जायेगा

दानापुर : नगर में पेजयल समस्या को देखते हुए पीएचइडी 12 करोड़ की लागत से नगर पर्षद के 20 वार्डों में चार जलापूर्ति पंप के लिए नयी बोरिंग व पाइप लाइन बिछायेगा. घरों में पेयजलापूर्ति कनेक्शन भी किया जायेगा. पीएचइडी द्वारा निविदा निकाल और कार्य योजना की जल्द ही स्वीकृति मिलने पर कार्य शुरू किया जायेगा. लॉकडाउन के कारण कार्य योजना अभी तक शुरू नहीं की गयी है. बताया जाता है मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नल जल योजना के तहत पर्षद क्षेत्र के 40 वार्डों में नयी बोरिंग व पाइप लाइन विस्तार के साथ घरों में कनेक्शन किया जायेगा. पीएचइडी के मुताबिक पर्षद के वार्ड एक से 6 में तीन नयी जलापूर्ति पंप के लिए बोरिंग व पाइप बिछाया जायेगा.

वार्ड 13, 14 व 18 में पाइप लाइन का विस्तार व छूटे घरों का कनेक्शन किया जायेगा. वार्ड 22 से 31 व 34 में एक नयी बोरिंग व पाइप लाइन के साथ ही नलों का कनेक्शन किया जायेगा. कई वार्डों में आज तक जलापूर्ति पाइप लाइन का विस्तार तक नहीं किया गया है और कई वार्डों में वर्षों पुरानी है. पुराना होने के चलते नलों से गंदा पानी आ रहा है. साथ ही कई मोहल्लों में छह इंच की जगह तीन इंच पाइप लाइन बिछायी गयी है.

जिससे नलों से पानी बूंद-बूंद टपकता है. वार्ड 14 के मिर्चा साव से महावीर मंदिर तक तीन इंच का पाइप बिछाया गया है. पीएचइडी के सहायक कार्यपालक अभियंता रंजीत कुमार ने बताया कि नगर विकास व आवास विभाग द्वारा पर्षद के 40 वार्डों में नयी बोरिंग व पाइप लाइन के विस्तार के लिए पीएचइडी को 20 वार्डों में कार्य करने के लिए जिम्मेदारी दी गयी है. उन्होंने बताया कि पर्षद प्रशासन को 11 वार्डों और बुडको को 9 वार्डों में जलापूर्ति पंप व पाइप लाइन का विस्तार करने के लिए कार्य सौंपा गया है.

श्री कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा पर्षद के 20 वार्डों में चार नयी जलापूर्ति पंप के लिए बोरिंग का निर्माण कराया जायेगा और बाकी सभी वार्डों में पेयजलापूर्ति पाइप लाइन का विस्तार व छूटे हुए घरों में पेयजलापूर्ति का कनेक्शन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि निविदा हो गया है. एजेंसी से एग्रीमेंट भी हो गया है. जल्द ही विभाग से स्वीकृति मिलने के बाद कार्य शुरू किया जायेगा. उन्होंने बताया कि 20 वार्डों में लोगों को शुद्ध पेयजलापूर्ति मुहैया जल्द कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें