12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांका जिला भी हुआ अनलॉक, खरीदारी को पहुंचने लगे ग्राहक, दुकानदारों के चेहरे पर खिली मुस्कान

लॉक डाउन के 70 दिन बाद केंद्र सरकार की ओर से बाजार को अनलॉक किये जाने के बाद सभी सेक्टर की दुकानें एक साथ खुल गयी है. बाजार में अब रौनक लौटने लगी है. लोगों के मन से कोरोना का दशहत उतर रहा है

बांका : लॉक डाउन के 70 दिन बाद केंद्र सरकार की ओर से बाजार को अनलॉक किये जाने के बाद सभी सेक्टर की दुकानें एक साथ खुल गयी है. बाजार में अब रौनक लौटने लगी है. लोगों के मन से कोरोना का दशहत उतर रहा है. जिंदगी सामान्य होने लगी है. आम आदमी के मानस पटल से अब कोरोना का खैफ धीरे-धीरे निकलने लगा है और लोग जीने के लिए इस महामारी से लड़ने के मूड में आ गये हैं. हाल तक लोग कोरोना के नाम से सहमे हुए थे पर अब कहने लगे है कि आफत आयी है, तो लड़ लेंगे पर जीने के लिए काम जरूर करेंगे.

भय के बीच से निकली इस सोच के कारण जिले भर के हालत सामान्य होने लगे है और जिंदगी की गाड़ी पटरी पर आने लगी है. यही वजह है कि अब व्यवसाय की रफ्तार भी तेज होने लगी है. हालांकि अभी ग्राहक की कम है पर व्यापारियों का हौसला बुलंद हो चला है. उन्हें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में सब कुछ सामान्य हो जायेगा.

सज गयीं दुकानें, आने लगे खरीदारदो माह के बाद एक बार फिर शहर के डोकानिया मार्केट, शिवाजी चौक, बस स्टैंड, गांधी चौक, शकुंतला मार्केट आदि में सभी तरह की दुकानें खुल गयी और रौनक लौट आयी.

Also Read: भारत-चीन विवाद के बीच पीएम मोदी का 2013 वाला ट्वीट क्‍यों हो रहा वायरल ?

बाजार अनलॉक होने के बाद इलेक्ट्रॉनिक दुकानदारों ने गर्मी को लेकर अपनी-अपनी दुकानों में फ्रीज, पंखा, कूलर, एसी आदि सजाने लगे हैं. दुकानदारों ने इन सभी सामान के अलावे इलेक्ट्रॉनिक के और कई एटम को लेकर अपने थोक विक्रेता को ऑर्डर लिखवा दिये हैं. ताकि किसी तरह के सामान की खरीदारी के लिए ग्राहक दुकान से वापस नहीं लौटें.

वहीं ज्वेलर्स भी अब दुकानों में जेवरात सजाने लगे है. उधर बाइक व चार पहिया शो रूम को सजाया जा रहा है. ताकि ग्राहक को खरीदारी करने में परेशानी नहीं हो और मन पसंद वाहन की खरीदारी कर सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें