एसएससी यानी कर्मचारी चयन आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर विभिन्न परीक्षाओं के लिए संशोधित अस्थायी अनुसूची जारी कर दी है. संशोधित तिथि पत्र के अनुसार, एसएससी सीजीएसएल टियर 1 परीक्षा 17 से 21 अगस्त और 24 से 27 अगस्त तक आयोजित की जाएगी. सीजीएल टियर 2, 2019 का आयोजन 14 से 17 अक्टूबर तक किया जाएगा.
असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर, असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, जूनियर इंजीनियर, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर, डिविजनल अकाउंटेंट, जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर व कंपाइलर, जूनियर हिंदी अनुवादक, वरिष्ठ हिंदी अनुवादक और हिंदी प्रधान आदि कई ऐसे पद हैं, जिन पर काम करना हर किसी का सपना होता है. यह सपना तभी पूरा हो पाता है, जब कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से आयोजित परीक्षा में सफलता हासिल की जाए. यह परीक्षा कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम (सीजीएल) के नाम से जानी जाती है. इस परीक्षा का आयोजन हर साल किया जाता है.
गणित के कमजोर भागों पर करें विशेष तैयारी
गणित के जिन भागों में आपको परेशानी होती है, उसके लिए विशेष ध्यान देने की जरूरत है. गणित में रूप से दसवीं व बारहवीं स्तर के होते हैं. ये सवाल पूरी तरह से फॉर्मूला पर आधारित होते हैं। इसके लिए नियमित रूप से मैथ्स के फॉर्मूले के साथ उनके सवालों की प्रैक्टिस करनी जरूरी होती है। ये सवाल मुख्य रूप से नंबर सिस्टम, दो नंबरों के बीच में संबंध, लाभ-हानि, प्रतिशतता, टेबल व ग्राफ का प्रयोग, मेंशुरेशन, समय-दूरी तथा औसत दूरी के होते हैं।
रिजनिंग के प्रश्नों में बनाएं अच्छी पकड़
बैंकिंग सेवा परीक्षा के मुकाबले एसएससी की रिजनिंग थोड़ा आसान होती है. इस एग्जाम में जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के सेक्शन में प्रश्न वर्बल व नॉन वर्बल टाइप के होते हैं. इसके अलावा ज्यादातर प्रश्न एनॉलागीज, सिमिलरटीज, डिफरेंसेज, प्रॉब्लम सॉल्विंग, एनालिसिस कॉन्सेप्ट, ऑब्जर्वेशन, अर्थमेटिक रीजनिंग, कोडिंग व डीकोडिंग तथा नॉन वर्बल सीरीज पर आते हैं. इन प्रश्नों का उत्तर तभी दे पाएंगे, जब आपका प्रेजेंस ऑफ माइंड मजबूत होगा.
जनरल अवयरनेस और जेनरल नॉलेज पर रोजाना करें मेहनत
जनरल अवेयरनेस के अंतर्गत उम्मीदवारों के आसपास के वातावरण एवं समाज के संदर्भ मे जागरूकता संबंधी परीक्षण, प्रतिदिन घटित होने वाली प्रमुख घटनाओं, करेंट अफेयर्स, भारत एवं पड़ोसियों से संबंध के अलावा इतिहास, भूगोल, कला-संस्कृति, आर्थिक परिदृश्य आदि पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं.
अंग्रेजी पर मजबूत पकड़ बनाएं
इंग्लिश कॉप्रिरहेंशन के सेक्शन में उम्मीदवारों से अंग्रेजी भाषा की पकड़ जानने की कोशिश की जाती है. परीक्षा में लिखने-पढ़़ने की योग्यता के अलावा व्याकरण, ऐसे राइटिंग, पैराग्राफ राइटिंग, लेटर राइटिंग से जुड़े प्रश्न आते हैं. अंग्रेजी में अच्छी पकड़ बनाने के लिए अंग्रेजी अखबारों का भी प्रयोग किया जा सकता है. परीक्षा में गलत उत्तर देने पर निगेटिव मार्किंग का प्रावधान है. ध्यान से हर प्रश्न का उत्तर दें.