15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : ऱाज्य में 29 नये कोरोना पॉजिटिव केस, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 664, पढ़ें झारखंड की टॉप 5 खबरें

झारखंड में कोरोना के 29 नये मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 664 हो गयी है. पॉजिटिव मरीजों में पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) से 10, हजारीबाग से तीन, गढ़वा से दो, कोडरमा से चार, रांची से दो, लोहरदगा से दो, गुमला से दो, धनबाद से तीन और सिमडेगा से दो मरीज शामिल हैं. तो वहीं, गुमला में एक और कोरोना संक्रमित मरीज मिला है. जिससे जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ कर अब 22 हो गयी. अभी तक जितने भी मरीज मिले हैं, इसमें 20 प्रवासी मजदूर एक सात साल की एक बच्ची व एक पुलिस का एक जवान शामिल है. रांची बड़े ऑटो में चार, छोटे ऑटो व ई-रिक्शा में दो लोग ही कर सकेंगे सवारी. तो वहीं, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने निहारिका नाम की एक बच्ची की आभार जताया है. नोएडा की रहने वाली निहारिका ने गुल्लक तोड़कर श्रमिक परिवार को फ्लाइट से झारखंड भेजा है. निहारिका ने इसके लिए गुल्लक तोड़कर 48 हजार रुपये खर्च किये.

झारखंड में 29 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 664 हो गयी है. सोमवार को मिले पॉजिटिव मरीजों में पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) से 10, हजारीबाग से तीन, गढ़वा से दो, कोडरमा से चार, रांची से दो, लोहरदगा से दो, गुमला से दो, धनबाद से तीन और सिमडेगा से दो मरीज शामिल हैं. रांची से मिले दोनों संक्रमित महिला है और गर्भवती हैं. इन दो महिलाओं में एक पंडरा की है और दूसरी कमड़े की. दोनों महिलाएं मुंबई से आयी हैं और एक सर्ड में और एक रातू में बने कोरेंटिन सेंटर में रह रही हैं. गढ़वा की दोनों संक्रमित महिलाएं मेराल प्रखंड की हैं. एक दिल्ली से लौटी है दूसरी महाराष्ट्र से आयी है.

Also Read: चीन का दावा बातचीत से सुलझेगा मुद्दा, दूसरी तरफ भारतीय सीमा के नजदीक उड़ा रहा लड़ाकू विमान

गुमला जिले में सोमवार को एक और कोरोना संक्रमित मरीज मिला है. इस प्रकार जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ कर अब 22 हो गयी. अभी तक जितने भी मरीज मिले हैं, इसमें 20 प्रवासी मजदूर, सात साल की एक बच्ची व पुलिस का एक जवान है. सभी मरीजों को कोविड-19 वार्ड में रख कर इलाज किया जा रहा है. सोमवार को एक और मरीज के मिलने की पुष्टि गुमला डीसी शशि रंजन ने की है. उन्होंने कहा है कि उक्त मरीज सिसई ब्लॉक का है और अभी वह कोरेंटिन सेंटर में है.

झारखंड सरकार ने ऑटो, ई-रिक्शा और मैनुअल रिक्शा चलाने की अनुमति दी है. इसको लेकर परिवहन विभाग ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिडिवोर जारी किया है. इसके तहत चार व्यक्तियों की क्षमता तक बैठाने वाले ऑटो में दो और सात व्यक्तियों की क्षमता तक बैठाने वाले ऑटो में चार यात्रियों के बैठाने की अनुमति दी गयी है. वहीं, ई-रिक्शा में दो और मैनुअल रिक्शा में एक यात्री के बैठाने का आदेश दिया गया है. आदेश के तहत निबंधित ऑटो का परमिट ही उसका पास माना जायेगा, जबकि ई-रिक्शा का प्रशासन की ओर से जारी रूट पास ही पास माना जायेगा. बीच में कोई ऑटो या ई-रिक्शा चालक यात्री को नहीं बैठा सकेंगे.

उत्तर प्रदेश के नोएडा की रहनेवाली 13 साल की निहारिका ने अपनी गुल्लक तोड़कर 48 हजार रुपये निकाले और प्रवासी श्रमिक प्यारी कोल, उसकी पत्नी व बेटी को दिल्ली से हवाई जहाज में बैठाकर झारखंड भेजा. कैंसर पीड़ित प्यारी अपने परिवार के साथ एक शेल्टर होम में दिन गुजार रहा था. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस लड़की का आभार जताया है कहा है, ‘इस छोटी सी उम्र में ऐसी संवेदनशीलता के लिए निहारिका बिटिया का आभार. आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए मेरी हार्दिक शुभकामनाएं.’ नोएडा के सेक्टर-50 निवासी निहारिका द्विवेदी पाथ-वे स्कूल में कक्षा आठवीं की छात्रा है. वह कभी उस श्रमिक परिवार से मिली भी नहीं है.

हिंदपीढ़ी में प्रतिबंध हटने के बाद जनजीवन सामान्य हो गया है. सोमवार को लोगों ने मोहल्ले के दुकानों से खरीदारी की. दवा से लेकर सब्जी की दुकानों पर भीड़ देखी गयी. वहीं कई दुकानदारों ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से दुकान के आगे घेरा बना दिया है और लोगों को उसी घेरे में रहकर सामान खरीदने के लिए कहा जा रहा है.मालूम हो कि यहां कोरोना के कई मरीज मिलने के बाद से इस इलाके को सील कर दिया गया था.

Posted by Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें