सिलीगुड़ी : जलपाईगुड़ी जिला अधीन सिलीगुड़ी नगर निगम के 43 नंबर वार्ड भानुनगर तथा 44 नंबर वार्ड के परेश नगर इलाके से कोरोना के दो नये मामले सामने आये हैं. स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इन दोनों को गत 29 मई को कावाखाली के एसएआरआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सोमवार को दोनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.
Also Read: जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल के सहायक अधीक्षक कोरोना पॉजिटिव, सिलीगुड़ी में दो नये मामले
इसी के साथ उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा इलाके के 28 वर्षीय युवक में भी कोरोना का संक्रमण मिला है. उसे भी 30 मई को एसएआरआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था. चोपड़ा के युवक का ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली से है. तीनों कोरोना संक्रमितों को सोमवार माटीगाड़ा के हिमांचल विहार स्थित कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.
बताया जा रहा है कि भानुनगर इलाके का 21 वर्षीय युवक मुंबई से लौटा था. जबकि परेश नगर इलाके की 55 वर्षीया महिला का ट्रैवल हिस्ट्री बंगलुरु का बताया गया है. हाल ही में श्रमिक स्पेशल ट्रेन से दोनों सिलीगुड़ी लौटे थे. इन दोनों में कोरोना वायरस का लक्षण देखे जाने पर गत 29 मई को कावाखाली के एसएआरआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
सोमवार दोपहर एनबीएमसीएच के वीआरडी लैब से दोनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. जिला प्रशासन सूत्रों का कहना है कि बाहर से आने के बाद एसएआरआई अस्पताल में भर्ती होने के बीच में ये दोनों कितने लोगों के संपर्क में आये थे, इसकी भी एक सूची तैयार की जा रही है. दोनों के संपर्क में आये लोगों को कोरेंटिन किया जायेगा.
वहीं, दार्जिलिंग के डीएम एस पुणवल्लम ने बताया कि माटीगाड़ा के हिमांचल विहार स्थित कोविड-19 अस्पताल में कोरोना के कुल सक्रिय केस 62 हैं. इसकी तुलना में सिलीगुड़ी नगर निगम के 47 वार्ड की बात की जाये तो यहां कोरोना का कुल मामला 10 फीसदी से कम है. यहां कुल कोरोना पॉजिटिव मरीज 6 हैं. जिसमें 34 नंबर वार्ड के दो, 32 नंबर वार्ड का निवासी, कोविड अस्पताल का लैब टेक्नीशियन तथा 4 नंबर वार्ड का युवक शामिल है. बाकी के सभी केस का संबंध सिलीगुड़ी महकमा के विभिन्न इलाके तथा अन्य जिलों से है.
Posted By: Amlesh Nandan Sinha.