17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कपिल शर्मा दो साल से करवा रहे थे आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट, Insta लाइव में किया खुलासा

Kapil Sharma secrets on insta live conversation with Ayurveda Doctor, coronavirus immunity boost tips, latest bollywood gossip इम्यून सिस्टम को बूस्ट करने वाले टिप्स को लेकर फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने इंस्टाग्राम पर लाइव आए. इस लाइव में उनके मित्र और आयुर्वेद के प्रसिद्ध डॉक्टर गॉडविन भी जुड़े थे. इस कार्यक्रम का मकसद लोगों को इम्यूनिटी बढ़ाने और कोरोना से लड़ने के लिए जागरूक करना था.

Kapil Sharma secrets on insta live conversation with Ayurveda Doctor, coronavirus immunity boost tips, latest bollywood gossip इम्यून सिस्टम को बूस्ट करने वाले टिप्स को लेकर फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने इंस्टाग्राम पर लाइव आए. इस लाइव में उनके मित्र और आयुर्वेद के प्रसिद्ध डॉक्टर गॉडविन भी जुड़े थे. इस कार्यक्रम का मकसद लोगों को इम्यूनिटी बढ़ाने और कोरोना से लड़ने के लिए जागरूक करना था.

कपिल ने डॉक्टर का परिचय करवाते हुए बताया कि हाल ही में मैं डॉ गॉडविन के एक आयुर्वेद सेशन में भाग लेने बेंगलुरु गया था. वहां मुझे मालूम चला की पूरे ब्रह्माण्ड में जितने भी पेड़-पौधे है या अन्य प्राकृतिक चिजें हैं, इंसानों के ईलाज या जीवनयापन के लिए ही बनी है. आपको बता दें कि कपिल लगातार दो साल आयुर्वेदा ग्राम में सेशन का हिस्सा रह चुके हैं. यह सेशन 14 दिनों का होता है. पहली बार कपिल यहां वर्ष 2017 में गए थे.

Also Read: Summer Tips: जानें पानी पीने का सही समय और तरीका एवं इसके विभिन्न स्वास्थ्य लाभों के बारे में

कपिल ने बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के ट्वीट पर भी चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने भी आयुर्वेद की अच्छी-अच्छी जानकारियां अपने ट्विटर पर साझा की थी.

लाइव के दौरान डॉ गॉडविन ने कपिल शर्मा से पूछा, कैसा था आपका आयुर्वेद सेशन का अनुभव. इसपर कपिल ने जवाब देते हुए कहा, तीसरे दिन से मुझे बेहद अच्छा महसूस हो रहा था. वहां, ऑर्गेनिक भोजन ही दी जाती थी. सेशन के अंतिम दिन वहां से निकलते समय मैं काफी हल्का महसूस करने लगा.

कपिल के इस एक घंटे 10 मीनट के लाइव कार्यक्रम को लाखों लोग देख चुके हैं. कपिल ने इस दौरान लाइव में जुड़े फैन्स के सवालों को भी डॉक्टर के सामने रखा. देखें वीडियो में…

https://www.instagram.com/tv/CAz_sGsAVrn/?utm_source=ig_web_copy_link

डॉ गॉडविन ने इम्यूनिटी पर चर्चा करते हुए कहा कि हमारे शरीर में मौजूद डब्ल्यूबीसी (White Blood Cell) आर्मी के तरह काम करती है. बाहर से शरीर में आने वाले विभिन्न तरह के बैक्टेरिया से यह लड़ती है और उसे समाप्त कर देती है. इसी प्रोसेस को इम्यूनिटी कहा जाता है. इम्यूनिटी भी दो तरह की होती है. पहला जो हमारे शरीर में जेनेटीक आया हो और दूसरा है आर्टिफिशियल हो, जैसे वैक्सीन. यह हमारे शरीर में पहुंच कर वायरस से लड़ने की क्षमता बढ़ाता है.

उन्होंने बताया कि लॉकडाउन होने के वजह से वायरस फैलने में थोड़ी कमी आयी, वरना भारत का हाल भी अन्य देशों की तरह होता. बावजूद इसके, देश में कई मामले सामने आ चुके है और अब लॉकडाउन भी खोला जा रहा है. दरअसल, लॉकडाउन स्थायी समाधान नहीं है. इसका सटीक समाधान आयुर्वेद में ही है. इसके जरिये लोग अपनी इम्यूनिटी को आसानी से बूस्ट कर सकते हैं.

उन्होंने बताया, ऐसा नहीं है कि पूर्व में किसी वायरस का अटैक हम पर नहीं हुआ है. पोलियो, हेपाटाइटस बी, बर्ड फ्लू जैसी कई अन्य वायरस से जुड़ी बीमारियां है जिससे बचाव के लिए हमारा इम्यूनिटी पावर मजबूत होना चाहिए.

Posted By : Sumit Kumar Verma

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें