बीएसआरटीसी की नगर बस सेवा सोमवार से शहर के 13 में से 11 प्रमुख रूटों में चलना शुरू हो जायेगी. पहले की तरह ही सुबह छह बजे से बसों का परिचालन किया जायेगा. रात में परिचालन की अवधि को 10 की बजाय नाइट कर्फ्यू के प्रावधान को देखते हुए नौ बजे तक कर दिया गया है. पहले दिन दो से तीन दर्जन बसों के चलने की संभावना है. हालांकि निगम के एक अधिकारी ने कहा कि जरूरत पड़ने पर उससे ज्यादा बसें भी चलायी जा सकती हैं. यह यात्रियों की संख्या पर निर्भर करता है. बचे दो रूट कुर्जी और दीघा में सेवा शुरू करने पर निर्णय सोमवार को यात्रियों की जरूरत और परिचालन के अनुभव को देखते हुए लिया जायेगा. आज से अंतरजिला बसों का परिचालन भी होगा शुरू बीएसआरटीसी नगर सेवा के साथ साथ पटना से दूसरे जिलों के लिए चलने वाली लांग रूट की बसों का परिचालन भी आज से शुरू करेगा.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को मुख्य सचिव एवं अन्य वरीय अधिकारियों के साथ कोविड-19 से बचाव के लिए किये जा रहे कार्यों की उच्चस्तरीय समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्य राज्यों से आये बिहार के लोगों की पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर डोर टू डोर स्क्रीनिंग करायी जा रही है. इस दौरान अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों को चिह्नित कर उनकी स्क्रीनिंग करने पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों की टेस्टिंग अवश्य करें. उन्होंने कहा कि अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों के इलाज के लिये निजी अस्पताल एवं निजी क्लिनिक व नर्सिंग होम का संचालन भी सुचारू रूप से हो.
राज्य में रविवार को कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में 242 का इजाफा हुआ. ये नये मरीज 26 जिलों में मिले हैं. बेगूसराय जिले में लगातार दूसरे दिन सबसे अधिक नये मरीज पाये गये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़कर 3807 हो गयी है. पटना जिला अब भी 252 पॉजिटिवों के साथ सर्वाधिक संक्रमितों वाला जिला बना हुआ है. वहीं, पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 209 मरीज स्वस्थ हुए हैं. इसके साथ ही स्वस्थ होकर घर लौटने वाले मरीजों की संख्या 1520 हो गयी है. वहीं, कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 23 हो गयी है.
कटेया थाने के देउरियां गांव में बीते 10 मई को गला रेतकर की गयी 12 वर्षीय मनीष की हत्या का राज सामने आने के बाद हत्या में शामिल मां व उसके प्रेमी से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया. घटना के दिन से ही पुलिस हत्या के कारणों को खंगालने में जुटी थी. मनीष की मां के मोबाइल का कॉल डिटेल खंगाला जा रहा था. जांच के दौरान यह बात सामने आयी कि अपने इश्क का राज छुपाने के लिए मनीष की मां धर्मशीला देवी ने अपने प्रेमी चंदेश सिंह से कह कर बेटे की हत्या करा दी.
मुन्नाचक में लगभग 50 साल पुराने छह मंजिले जर्जर मकान के छज्जा व बालकनी के हिस्से के गिरने के बाद मकान में रहनेवाले लोग रात भर सहमे रहे. लोगों में इस बात को लेकर चिंता बनी रही कि कहीं मकान न ढह जाये. इससे लोग रात भर सो नहीं पाये. सुबह होते ही मकान मालिक सहित रेंटरों ने घर छोड़ दिया. मकान मालिक का सामान अधिक होने के कारण शाम तक सामान ढोने का काम हुआ. मकान पर सूचना चस्पा होने के बाद कि यह भवन रहने के लिए खतरनाक है. प्रवेश वर्जित है. इसके बाद मकान को खाली कर दिया गया.