12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Today: आंधी, मूसलाधार बारिश और वज्रपात से रांची का हुआ ये हाल, इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

1 june 2020 weather forecast, monsoon 2020 रांची : झारखंड की राजधानी रांची में सोमवार (1 जून 2020) को सुबह-सुबह अचानक मौसम बदला और तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हुई. इस दौरान हुए वज्रपात में दो बैलों की जान चली गयी. सड़कों पर पानी जम गया. मौसम विभाग ने रामगढ़, हजारीबाग, लोहरदगा, गुमला, चतरा और बोकारो में भी वर्षा और वज्रपात की चेतावनी जारी की है. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट स्थित मौसम केंद्र ने सुबह 7 बजे एक के बाद एक दो चेतावनी जारी की.

रांची : झारखंड की राजधानी रांची में सोमवार (1 जून 2020) को सुबह-सुबह अचानक मौसम बदला और तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हुई. इस दौरान हुए वज्रपात में दो बैलों की जान चली गयी. सड़कों पर पानी जम गया. मौसम विभाग ने रामगढ़, हजारीबाग, लोहरदगा, गुमला, चतरा और बोकारो में भी वर्षा और वज्रपात की चेतावनी जारी की है. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट स्थित मौसम केंद्र ने सुबह 7 बजे एक के बाद एक दो चेतावनी जारी की.

Also Read: सावधान! झारखंड में भीषण गर्मी का कहर जारी, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया येलो अलर्ट

पहली चेतावनी में रांची और हजारीबाग जिले के कुछ इलाकों में बारिश का अनुमान जताया था. कुछ ही देर बाद एक और चेतावनी आयी, जिसमें रामगढ़, लोहरदगा और गुमला को भी जोड़ दिया गया. इस चेतावनी में कहा गया है कि इन 5 जिलों (रांची, रामगढ़, हजारीबाग, लोहरदगा और गुमला) में 2-3 घंटे में मेघ गर्जन के साथ वर्षा होने की संभावना है. हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा के साथ इन जिलों में कुछ जगहों पर वज्रपात भी हो सकता है. इतना ही नहीं, कई जगहों पर 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं.

कुछ दिनों से प्रदेश के कई इलाकों में बारिश के कारण लोगों को गर्मी से निजात मिली है. यह सिलसिला 5 जून तक जारी रहेगा. झारखंड में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी. मौसम विज्ञान केंद्र ने यह भी कहा है कि 15 जून तक राज्य में मॉनसून की बारिश शुरू हो सकती है.

ज्ञात हो कि राजधानी रांची सहित कई जिलों का अधिकतम तापमान पिछले तीन-चार दिनों से 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे चल रहा है. रविवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. डाल्टनगंज में रविवार को करीब 15 मिमी बारिश हुई. यहां का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास था.

इस बीच, मौसम विभाग ने कहा है कि देश के दक्षिणी तट पर मॉनसून के टकराने के संकेत मिलने लगे हैं. मौसम विभाग के अनुसार, एक जून को केरल के तट पर मॉनसून के टकराने के संकेत हैं. इसके साथ ही देश में मॉनसून की बारिश शुरू हो जायेगी. विभाग ने कहा है कि पूर्व के रिकाॅर्ड के अनुसार केरल तट से टकराने के 12 से 15 दिनों के बाद झारखंड में मॉनसून का आगमन हो जाता है. इस बार मौसम विभाग ने सामान्य मॉनसून का पूर्वानुमान जाहिर किया है.

Also Read: मौसम विभाग ने एक घंटे में जारी की दो-दो बुलेटिन, इन जिलों में बारिश और वज्रपात की चेतावनी

वैसे झारखंड में पिछले कई दिनों से अलग-अलग जिलों में बारिश हो रही है. इससे गर्मी का एहसास कम हो रहा है. शनिवार को रात में राजधानी रांची के कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश हुई. इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गयी और लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली. इसके पहले प्रदेश के कई जिलों में लू चल रही थी.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें