14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways : आज से चलेंगी 100 जोड़ी ट्रेनें, पहले ही दिन 1.45 लाख से अधिक लोग करेंगे यात्रा

भारतीय रेल के 167 के इतिहास में यह पहला मौका होगा जब रेलगाड़ियों में टिकट की जांच करने वाले कर्मचारी अपने पारंपरिक काले कोट एवं टाई नहीं पहनेंगे. एक जून से शुरू होने वाले 100 जोड़ी ट्रेनों में सवार टिकट जांच करने वाले कर्मचारियों के लिये कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर रेलवे ने दिशा निर्देश जारी किये हैं जिसके अनुसार उन्हें मास्क, दस्ताने और साबुन के अलावा आतिशी शीशा दिया जायेगा.

नयी दिल्‍ली : देश में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के बावजूद आर्थिक स्थिति को पटरी में लाने के लिए सरकार की ओर से कई फैसले लिये जा चुके हैं. उसमें सबसे बड़ा फैसला है ट्रेनों को चलाना. 1 जनू से देशभर में 200 स्‍पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा रहा है. इसको लेकर टिकटों की बुकिंग पहले से ही जारी है. कोरोना संकट के बीच यात्रियों को एक जगह से दूसरे जगह पर जाने की सुविधाएं तो दी जा रही हैं, लेकिन यात्रा को लेकर रेलवे की ओर कई गाइडलाइन भी जारी किये गये हैं. आपको यहां हम यात्रा से जुड़ी हर जानकारी देगें.

भारतीय रेलवे 1 जून से 200 यात्री ट्रेन सेवाओं का संचालन शुरू करेगा. इस बीच रेलवे विभाग ने जानकारी दी है कि पहले ही दिन 1.45 लाख से अधिक लोग यात्रा करेंगे. आज 9 घंटे में कुल 25,82,671 लोगों ने टिकट बुकिंग कराया.

ट्रेनों में टिकट जांच करने वाले कर्मचारियों के लिये दिशा निर्देश

भारतीय रेल के 167 के इतिहास में यह पहला मौका होगा जब रेलगाड़ियों में टिकट की जांच करने वाले कर्मचारी अपने पारंपरिक काले कोट एवं टाई नहीं पहनेंगे. एक जून से शुरू होने वाले 100 जोड़ी ट्रेनों में सवार टिकट जांच करने वाले कर्मचारियों के लिये कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर रेलवे ने दिशा निर्देश जारी किये हैं जिसके अनुसार उन्हें मास्क, दस्ताने और साबुन के अलावा आतिशी शीशा दिया जायेगा.

Also Read: IRCTC Train Ticket Booking: रिजर्वेशन का पुराना नियम शुरू, तत्काल और वेटिंग लिस्ट के नियम पर जानिए लेटेस्ट अपडेट

कर्मचारियों कोट एवं टाई में भले ही नजर न आयें, लेकिन उन्‍हें अपने नाम ओर पद अंकित बैज पहने पड़ेंगे. टीटीई को मास्क, फेस शील्ड, दस्ताने, सिर ढंकने का कवर, सेनेटाइजर, साबुन समेत अन्य वस्तुएं मुहैया करायी जायेंगी. ट्रेन में सवार टिकट जांच कर्मचारियों को अगर संभव हुआ तो आतिशी शीशा (मैग्निफाइंग ग्लास) दिया जायेगा ताकि वह दूर से ही टिकटों का विवरण देख सकें और शारीरिक संपर्क से बच सकें. रेलवे ने कहा कि सभी कर्मचारियों को आरोग्य सेतु ऐप के माध्यम से अपनी स्थिति दर्ज करनी चाहिए.

रेल यात्रियों के लिए दिशा-निर्देश

रेलवे की ओर से कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखकर यात्रियों के लिए भी कुछ गाइडलाइन जारी किया गया है. जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार कोई भी यात्री अपने टिकटों के सत्यापन के बाद ही ट्रेन में चढ़ सकेंगे. इसके अलावा यात्रियों को 90 मिनट पहले ही स्‍टेशन पहुंचना होगा. स्‍टेशन में सभी यात्रियों की स्‍क्रीनिंग की जाएगी. ट्रेन में वही यात्री सफर कर पायेंगे, जिनके पास कंफर्म टिकट होंगे. सभी यात्रियों को अपने मोबाइल फोन पर आरोग्य सेतु ऐप के रखना अनिवार्य है. यात्रियों को हमेशा मास्‍क पहने रखना होगा. ट्रेन में कंबल, चादर या तकिया नहीं मिलेगा. ट्रेन किराये में कैटरिंग शुल्‍क शामिल नहीं होगा.

बुजुर्गों को यात्रा से बचने की सलाह

कोरोना संक्रमण को देखते हुए बुजुर्गों को यात्रा से बचने की सलाह दी गयी है. इसके अलावा गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों, गर्भवती महिलाओं और अधिक उम्र के लोगों से आग्रह किया गया है कि बहुत आवश्यक होने पर ही ट्रेन से यात्रा करें. रेल मंत्रालय ने भी लोगों से अपील की है कि केवल आवश्यक होने पर ही यात्रा करें.

रेलवे ने सभी विशेष ट्रेनों के लिये अग्रिम आरक्षण की अवधि बढ़ाई

रेलवे ने सभी विशेष ट्रेनों के लिये अग्रिम आरक्षण की अवधि को मौजूदा 30 दिन से बढ़ाकर 120 दिन कर दिया है. इनमें 12 मई से राजधानी ट्रेन के मार्ग पर संचालित 15 जोड़ी ट्रेनें और एक जून से चलने जा रहीं 100 जोड़ी नयी ट्रेनें शामिल हैं.

यहां देखें ट्रेनों के टाइम-टेबल
Undefined
Indian railways : आज से चलेंगी 100 जोड़ी ट्रेनें, पहले ही दिन 1. 45 लाख से अधिक लोग करेंगे यात्रा 4
Undefined
Indian railways : आज से चलेंगी 100 जोड़ी ट्रेनें, पहले ही दिन 1. 45 लाख से अधिक लोग करेंगे यात्रा 5
Undefined
Indian railways : आज से चलेंगी 100 जोड़ी ट्रेनें, पहले ही दिन 1. 45 लाख से अधिक लोग करेंगे यात्रा 6

Posted By : arbind kumar mishra

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें