12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार और बंगाल के मुकाबले झारखंड में स्वस्थ होनेवालों की दर ज्यादा

देश और दुनिया में कोरोना वायरस (कोविड-19) से संघर्ष अब भी जारी है. समय के साथ जांच की रफ्तार बढ़ायी जा रही है. संक्रमितों की पहचान के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग भी हाे रही है

राजीव पांडेय, रांची : देश और दुनिया में कोरोना वायरस (कोविड-19) से संघर्ष अब भी जारी है. समय के साथ जांच की रफ्तार बढ़ायी जा रही है. संक्रमितों की पहचान के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग भी हाे रही है. बीते कुछ हफ्तों से झारखंड में भी कोरोना की जांच की रफ्तार बढ़ी है. ऐसे में प्रभात खबर ने झारखंड और इसके पड़ोसी राज्य बिहार व पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या और उनके स्वस्थ होने का तुलनात्मक अध्ययन किया. इसके लिए वहां के स्वास्थ्य विभाग से आधिकारिक सूचना एकत्र की गयी. इस अध्ययन में पता चला कि झारखंड में कोरोना से ठीक होनेवालों का प्रतिशत बिहार और बंगाल से बेहतर है.

यहां कोरोना संक्रमित लोग पड़ोसी राज्यों की तुलना में जल्दी स्वस्थ भी हो रहे हैं. बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक ट्वीटर एकाउंट के अनुसार 30 मई तक वहां 3511 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. इनमें से 1311 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. यानी बिहार में स्वस्थ होने की दर 37.34 फीसदी है. वहीं, पश्चिम बंगाल में अब तक 5130 कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिनमें से 2165 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. यानी वहां स्वस्थ होने की दर 38.40 फीसदी है. इधर, झारखंड में अब तक 609 लोग कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुक हैं. इनमें से 256 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.

यानी झारखंड में स्वस्थ होने की दर 42.1 फीसदी है. बिहार के करीब पहुंची झारखंड में जांच की गतिझारखंड में कोरोना संक्रमिताें की पहचान के लिए जांच की गति बढ़ा दी गयी है. यहां सरकारी अस्पतालों के अलावा निजी जांच एजेंसी को भी कोरोना जांच का जिम्मा दिया गया है. जानकारी के अनुसार, बिहार में अब तक 73,929 लोगों की जांच हो चुकी है. वहीं, झारखंड में अब तक 63,953 लोगों की जांच हुई है, जबकि 12,147 सैंपलों की जांच होना बाकी है. अगर इन सैंपलों की भी जांच हो जाये, तो हम बिहार के करीब पहुंच जायेंगे. हालांकि, जांच के मामले में पश्चिम बंगाल की स्थिति बेहतर है.

वहां 1,94,397 लोगों की जांच हुई है. बंगाल में मौत की दर बिहार से ज्यादा, झारखंड में सबसे कम पड़ोसी राज्यों में कोरोना संक्रमितों की मौत की तुलना की जाये, तो पश्चिम बंगाल में अब तक 244 लोगों की मौत हो चुकी है. यहां डेथ रेट 11.5 फीसदी है. वहीं, बिहार में कोरोना से अब तक 21 लोगों की मौत हुई है.

Also Read: Corona Lockdown : भारत में पिछले 24 घंटे में 106 नये मामले और 6 की मौत, देश में कुल संक्रमित 979

यानी डेथ रेट 0.6 प्रतिशत है. इधर, झारखंड में कोरोना से अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सरकार के आंकड़े में पांच लोगों के ही मौत की बात कही जा रही है. इस लिहाज से झारखंड में कोरोना से मौत की आधिकारिक दर 0.85 प्रतिशत ही है.

Posted bY Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें