17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में रिकॉर्ड एक दिन में 1295 नए मामले, एक दिन में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा

राजधानी में कोरोनावायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है.रविवार को कोरोनावायरस से एक दिन में सबसे ज्यादा 1295 मामले सामने आए है.वहीं कुल मामलों की संख्या 19,844 हो गयी है.मृतकों की संख्या 473 पहुंच गयी है. 30 मई को भी दिल्ली में सबसे ज्यादा 1163 मामले दर्ज किए गए थे.

नयी दिल्ली : राजधानी में कोरोनावायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है.रविवार को कोरोनावायरस से एक दिन में सबसे ज्यादा 1295 मामले सामने आए है.वहीं कुल मामलों की संख्या 19,844 हो गयी है.मृतकों की संख्या 473 पहुंच गयी है. 30 मई को भी दिल्ली में सबसे ज्यादा 1163 मामले दर्ज किए गए थे.

दिल्ली में पहली बार पिछले 24 घंटे में 1200 से अधिक मामले सामने आए है.दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कोरोनावायरस की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 473 हो गयी है और कुल मामले बढ़कर 19,844 हो गए है.

उधर दिल्ली के पुलिस के 54 वर्षीय एक असिटेंट सबइंस्पेक्टर की कोरोनावायरस की वजह से मौत हो गयी.इसके साथ ही इस वायरस से दिल्ली पुलिस में मौत की तीसरा मामला है.संबंधित ASI विक्रम सुल्तानपुरी थाने में तैनात थे.28 मई को उनका कोरोना का टेस्ट हुआ था और 29 मई को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद से ही वह अस्पताल में एडमिट थे.

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने रविवार को अधिकारियों को निर्देश दिया है कि राजधानी में कोरोनावायरस के प्रसार पर काबू किया जाए.उन्होंने पिछले महीने सभी जिला मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया था कि उनके इलाकों में वायरस को फैलने से रोकने के लिए ‘सूक्ष्म-निषिद्ध क्षेत्र रणनीति’ लागू की जाए.

कोरोना संकट के बीच दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार से मदद की गुहार लगायी है. इस बीच दिल्ली सरकार ने केंद्र से 5 हजार करोड़ रूपये की मदद मांगी है.दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि उनके पास स्टाफ को सैलरी देने के पैसे नहीं है, इसलिए पैसा जल्द से जल्द दिया जाए.इसके साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी मदद के लिए ट्वीट किया है.

Posted by : Mohan Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें