19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CoronaVirus: रविवार को झारखंड में 19 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 613 हुई

रांची : झारखंड में रविवार 31 मई 2020 को कोरोनावायरस के 19 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 613 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है. रविवार को रिम्स, एमजीएम और निजी जांच लैब में सैंपल की जांच की गयी. निजी जांच एजेंसी पैथकाइंड द्वारा की गयी जांच में नामकुम स्थित केतारी बागान का एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है. संक्रमित युवक बड़े शैक्षणिक संस्थान में ऑफिस असिस्टेंट के पद पर कार्यरत है.

रांची : झारखंड में रविवार 31 मई 2020 को कोरोनावायरस के 19 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 613 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है. रविवार को रिम्स, एमजीएम और निजी जांच लैब में सैंपल की जांच की गयी. निजी जांच एजेंसी पैथकाइंड द्वारा की गयी जांच में नामकुम स्थित केतारी बागान का एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है. संक्रमित युवक बड़े शैक्षणिक संस्थान में ऑफिस असिस्टेंट के पद पर कार्यरत है.

Also Read: तेलंगाना से पैदल घर लौट रहे गुमला के मजदूर, कोरोना के डर से थाने से भगाया, ग्रामीणों ने रहने नहीं दिया

जानकारी मिलते ही प्रशासन द्वारा उसे रिम्स के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा की गयी जांच में चार कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें तीन हजारीबाग और एक रामगढ़ का रहनेवाला है. एमजीएम के लैब से की गयी जांच में पूर्वी सिंहभूम से 10 कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं लोहरदगा से भी एक कोरोना संक्रमित मिला है, जिसकी जांच निजी जांच लैब से हुई है.

कुल 19 संक्रमितों की बात करें तो रिम्स में हुई जांच में हजारीबाग से 3 और रामगढ़ से 1 पॉजिटिव केस मिला. वहीं एमजीएम जमशेदपुर में हुई जांच में जमशेदपुर से ही 10 नये मामले सामने आये. जबकि, प्राइवेट लैब में हुई जांच में रांची से एक और लोहरदगा से एक पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. देर रात साहिबगंज से दो और धनबाद से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है

राजधानी में एक संक्रमित मिलने के बाद रांची में कुल एक्टिव मामले 27 हो गये हैं. वहीं हजारीबाग में तीन संक्रमित के मिलने पर संक्रमितों की संख्या 53 हो गयी है. रामगढ़ में एक संक्रमित मिला है, जो 18 साल का युवक है, जिससे वहां कुल संक्रमितों की संख्या 25 हो गयी है. इधर, पूर्वी सिंहभूम में 10 संक्रमितों के मिलने से वहां कुल आंकड़ा 25 हो गया है. लोहरदगा में एक संक्रमित महिला मिली है. इसके साथ ही यहां संख्या तीन पहुंच गयी है.

रविवार को राज्य में 2553 लोगों के सैंपल की जांच हुई, जिसमें 2537 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी. सरकारी लैब में 1,938 और निजी जांच लैब में 615 लोगों के सैंपल की जांच की गयी. कुल 19 लोग पॉजिटिव पाये गये, जिसमें सरकारी लैब से 17 व निजी लैब से दो संक्रमित मिले. राज्य में अभी तक कुल 65,866 लोगों के सैंपल की जांच हो गयी है.

Posted By: Amlesh Nandan Sinha.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें