19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होम कोरेंटिन में भी प्रवासियों की नियमित रूप से हो स्वास्थ्य परीक्षण व काउंसेलिंग : सीएम

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 14 दिन के कोरेंटिन अवधि समाप्त होने पर 7 दिनों के होम कोरेंटिन में जाने से पूर्व उनका स्वास्थ्य परीक्षण अनिवार्य रूप से करें. होम कोरेंटिन में भी नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण और काउंसेलिंग किया जाय और लक्षण पाये जाने पर उन्हें तत्काल हेल्थ आइसोलेशन सेंटर पर शिफ्ट करें.

मुंगेर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 14 दिन के कोरेंटिन अवधि समाप्त होने पर 7 दिनों के होम कोरेंटिन में जाने से पूर्व उनका स्वास्थ्य परीक्षण अनिवार्य रूप से करें. होम कोरेंटिन में भी नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण और काउंसेलिंग किया जाय और लक्षण पाये जाने पर उन्हें तत्काल हेल्थ आइसोलेशन सेंटर पर शिफ्ट करें.

वे शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे. पटना से मुख्य सचिव दीपक कुमार तथा मुंगेर से डीएम राजेश मीणा, डीआईजी मनु महाराज एवं एसपी लिपि सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे. सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरेंटिन सेंटर की व्यवस्था, आवासित मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण, हेल्थ आइसोलेशन सेंटर तथा लॉकडाउन की अद्यतन स्थिति के संबंध में जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

मुख्य सचिव ने कहा कि कोरेंटिन केंद्रों पर शारीरिक दूरी, शौचालय का चिह्नित ढंग से प्रयोग, रेंडम परीक्षण, नवआगंतुक बाहरी मजदूरों का पूर्व से रह रहे मजदूरों से मिश्रण नहीं करने के संबंध में नियमानुसार अनुपालन करें. सीएम ने कहा कि स्वास्थ्य परीक्षण में तेजी लाएं और लक्ष्य के अनुरूप अधिक से अधिक टेस्टिंग कराएं.

सीएम ने वर्तमान लॉकडाउन के मद्देनजर सभी जिला पदाधिकारियों से लॉकडाउन अवधि विस्तार और स्वरूप पर सुझाव भी प्राप्त किया. मुंगेर डीएम राजेश मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना के 27 एक्टिव केस हैं, जो इलाजरत हैं. 143 कोरेंटिन सेंटर चलाये जा रहे हैं. अब तक आगंतुक 14.5 हजार मजदूरों में से 6.5 हजार होम कोरेंटिन के लिए चले गये हैं.

उन्होंने लॉकडाउन के संबंध में बताया कि कोरोना के साथ सर्तकता और जागरूकता के साथ हमें अपनी दिनचर्या को जीना होगा. नियमानुसार आवश्यक कार्यवश एवं वस्तुओं की खरीदारी में शारीरिक दूरी और मास्क प्रयोग का अनुपालन निश्चित यप से करना चाहिए. मौके पर आयुक्त के सचिव जैनेंद्र कुमार, एडीएम विद्यानंद सिंह, डीडीसी संजय कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें