23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडरमा में 7 नये कोरोना पॉजिटिव केस, 4 और 9 साल के बच्चे भी संक्रमित

जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. शुक्रवार की देर रात जारी बुलेटिन में जिले के सात नये लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि राहत की बात है कि सभी लोग विभिन्न प्रखंडों में संचालित सरकारी कोरेंटिन सेंटर या आइसोलेशन वार्ड में रह रहे थे और इनके घर या गांव जाने की सूचना नहीं है.

कोडरमा : जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. शुक्रवार की देर रात जारी बुलेटिन में जिले के सात नये लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि राहत की बात है कि सभी लोग विभिन्न प्रखंडों में संचालित सरकारी कोरेंटिन सेंटर या आइसोलेशन वार्ड में रह रहे थे और इनके घर या गांव जाने की सूचना नहीं है.

Also Read: झारखंड में बढ़ सकता है लॉकडाउन! मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिये संकेत

संक्रमित मिले 7 लोगों में तीन नाबालिक हैं. इनमें एक 4 वर्षीय और 9 वर्षीय बच्चा के अलावा 15 वर्षीय नाबालिग बताया जा रहा है. 4 वर्ष व 9 वर्ष के बच्चों के पिता पहले से ही कोरोना संक्रमित पाये गये थे और इनका इलाज विशेष कोविड अस्पताल होली फैमिली में चल रहा है. वहीं एक 33 वर्षीय युवक का चचेरा भाई भी पहले से इलाजरत है.

हाई रिस्क की वजह से इन बच्चों व अन्य का स्वाब सैंपल बीते दिन लिया गया था. संक्रमितों में चार जयनगर, दो मरकच्चो प्रखंड, जबकि एक युवक कोडरमा प्रखंड के चाराडीह का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पॉजिटिव मिले लोगों में मरकच्चो के बिचारिया नवादा निवासी 15 वर्षीय नाबालिग के अलावा मरकच्चो प्रखंड के ही देवीपुर निवासी 33 वर्षीय युवक शामिल है.

वहीं, जयनगर प्रखंड के हरिजन मोहल्ला के 4 लोग संक्रमित मिले हैं, जिसमें पहले से 2 बच्चों के पिता कोविड अस्पताल में इलाजरत हैं. 9 वर्षीय हरिजन मोहल्ला निवासी बालक का पिता पहले से कोरोना संक्रमित पाया गया था, जबकि एक 4 वर्षीय बच्चे का पिता भी पॉजिटिव मिला था. इसके अलावा हरिजन मोहल्ला निवासी एक महिला भी पॉजिटिव पायी गयी है. वहीं संक्रमित मिला 33 वर्षीय युवक का रिश्ते का भाई पहले से इलाजरत है. इसके अलावा कोडरमा प्रखंड का चाराडीह निवासी 42 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है. सभी लोग हाल में दिल्ली, मुम्बई व सूरत आदि शहरों से लौटे हैं.

अब कोडरमा में कोरोना के कुल 40 मामले

शुक्रवार को संक्रमित मिले 7 लोगों के बाद जिले में कोरोना के कुल 40 मामले हो गये. हालांकि इसमें से 6 लोग पूरी तरह स्वस्थ होकर घर भेजे जा चुके हैं, वहीं एक युवक की पहले ही मौत हो चुकी है. इस प्रकार अब जिले में 33 सक्रिय केस हैं. शुक्रवार को संक्रमित मिले 7 लोगों को विशेष कोविड अस्पताल होली फैमिली में शिफ्ट किया जा रहा था. देर रात तक यह प्रक्रिया जारी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें