अन्य : 4300 दैनिक सफाई कर्मियों को राहत, अगले सप्ताह होगी सुनवाई10 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणासंवाददाता4पटनानगर निकायों में वर्षों से कार्यरत दैनिक वेतनभोगी सफाईकर्मियों के मामले में हाइकोर्ट के निर्णय से पटना नगर निगम के 4300 दैनिक वेतनभोगी कर्मियों को राहत मिली है. नगर विकास व आवास विभाग की ओर से पहली जून से आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से काम लेने के संबंध में आदेश जारी किया गया था.
इससे सफाईकर्मियों में अपनी नौकरी को लेकर अंदेशा था. इस मामले में पटना नगर निगम की ओर से हाइकोर्ट में दायर याचिका पर अगले सप्ताह सुनवाई है. वहीं, पटना नगर निगम चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी संघ के महासचिव नंद किशोर दास ने कहा कि नगर विकास व आवास विभाग द्वारा तीन महीने का समय बढ़ाया गया जो मजदूर विरोधी है.
विभाग को कर्मियों को हटाने संबंधित आदेश वापस लेना चाहिए. अगर विभाग आदेश वापस नहीं लेती है तो 10 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल होगा. इससे पहले आठ व नौ जून को दो दिन काम बंद रहेगा. पटना नगर निगम कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह, संयोजक राम यतन प्रसाद व सह-संयोजक मंगल पासवान ने कहा कि पटना हाइकोर्ट का निर्णय स्वागत योग्य है. समन्वय समिति के नेताओं ने आशा व्यक्त की है कि वर्षों से कार्यरत दैनिक मजदूरों की सेवाओं का नियमितिकरण का मार्ग भी प्रशस्त होगा.