22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोविड-19 संकट के बीच ठीक नहीं बेबी प्लानिंग, कॉमेडियन भारती ने टाला मां बनने का फैसला

bharti singh and haarsh limbachiyaa delaying their baby planning: कोविड-19 संकट के बीच यदि आप मां बनने की तैयारी कर रही हैं, तो इस वक्त आपके लिए परिवार को बढ़ाने का फैसला लेना ठीक नहीं. स्त्री रोग एवं प्रसूति विज्ञान विशेषज्ञों की मानें, तो मौजूदा हालातों के बीच बच्चे को जन्म देने से मां व नवजात दोनों में महामारी का खतरा बढ़ सकता है.

दिल्ली ब्यूरो : कोविड-19 संकट के बीच यदि आप मां बनने की तैयारी कर रही हैं, तो इस वक्त आपके लिए परिवार को बढ़ाने का फैसला लेना ठीक नहीं. स्त्री रोग एवं प्रसूति विज्ञान विशेषज्ञों की मानें, तो मौजूदा हालातों के बीच बच्चे को जन्म देने से मां व नवजात दोनों में महामारी का खतरा बढ़ सकता है. हालांकि अभी तक गर्भ में कोविड-19 संक्रमण के प्रसार का कोई भी सबूत सामने नहीं आया है, जिससे यह तो पता चलता है कि मां के कोरोना संक्रमित होने पर यह संक्रमण स्वचालित रूप से नवजात में नहीं पहुंच सकता, लेकिन जन्म के तुरंत बाद संक्रमण बच्चे को अपनी चपेट में ले सकता है.

बेहद कमजोर होता है नवजात का इम्यून सिस्टम : प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ एस पद्मा के अनुसार एक कोरोना संक्रमित महिला सुरक्षित रूप से बच्चे को जन्म दे सकती है, फिर भी महिलाओं के लिए बेहतर यही है कि वे कुछ समय के लिए बच्चे को जन्म देने की योजना को टाल दें. डॉ पद्मा यह भी बताती हैं कि एक नवजात बच्चे का इम्यूम सिस्टम बहुत ही कमजोर होता है, जिससे वह बहुत ही आसानी से संक्रमण का शिकार हो सकता है.

गर्भवती महिला को परिवार के सदस्यों के बीच रखनी होगी समाजिक दूरी : मौजूदा समय में, जब हम सभी एक घातक वायरस से बचने का प्रयास कर रहे हैं, ऐसे में गर्भवती महिला को उनके बच्चे के स्वास्थ्य को लेकर जो तनाव हो सकता है, वह भी विकासशील भ्रूण पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है. इस वक्त यदि कोई महिला गर्भ धारण करती है, तो उसे संक्रमण से बचने के लिए परिवार के सदस्यों के साथ भी सामाजिक दूरी बनाये रखनी होगी. इसी तरह प्रसव के समय एवं बच्चे के जन्म के बाद भी मां व बच्चे दोनों को लोगों के संपर्क में आने से बचना होगा.

Also Read: एक शब्द के मायने सभी से पूछ रहे हैं अमिताभ बच्चन, क्या आप जानते हैं?

ठीक है कुछ दिन का और इंतजार : दिन-ब-दिन संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए अस्पतालों में भी कोविड-19 मरीजों के इलाज को प्राथमिकता दी जा रही है. ऐसे में अस्पताल तक मां व नवजात के लिए सुरक्षित नहीं रह गये हैं. डॉ पद्मा कहती हैं कि इस स्थिति के बीच मैं बच्चे की चाह रखनेवाले दंपत्तियों को यही सलाह दूंगी कि वे कुछ समय के लिए बेबी प्लानिंग को टाल दें.

कोरोना के चलते कॉमेडियन भारती सिंह ने टाला मां बनने का फैसला

वर्ष 2017 में शादी के बंधन में बंधी कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वर्ष 2020 में वह बेबी प्लानिंग करेंगे. लेकिन, कोरोना के चलते दोनों ने अपने इस फैसले को टाल दिया है. इस बारे में भारती बताती हैं कि मैंने इस साल बेबी करने की प्लानिंग की थी, लेकिन कोरोना के दौरान मैं इस बारे में सोच भी नहीं सकती. मैं चाहती हूं कि मेरा बेबी एक स्वस्थ्य माहौल में आये. इस समय तो हॉस्पिटल जाने में ही इतना खतरा है. और एक बार अगर आप प्रेग्नेंट हो गये तो, आपको नियमित चेकअप कराने हॉस्पिटल जाना ही पड़ेगा. मुझे लगता है कि एक साल बाद ही हम इसकी प्लानिंग कर सकते हैं. मैं नहीं चाहती कि बेबी की हेल्थ मैं खतरे में डालूं.

posted by: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें