पटना : मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अवसर पर नगर निगम के साथ यूएनडीपी ने रेड वेस्ट प्रबंधन अभियान लॉन्च किया. नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा, अपर नगर आयुक्त (सफाई) शीला इरानी व यूएनडीपी के प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन के कार्यक्रम अधिकारी अरविंद कुमार ने इसे लांच किया. इसके तहत महिलाओं द्वारा इस्तेमाल सैनिटरी नैपकिन के डिस्पोजल की व्यवस्था की जायेगी. इस अवसर पर नगर आयुक्त ने कहा कि स्वच्छता बहुत ही जरूरी है.
इसे लेकर महिलाओं को जागरूक करना है. साथ ही इस्तेमाल किये जानेवाले सेनेटरी नैपकिन का डिस्पोजल भी सही तरीके से होना चाहिये. यूएनडीपी के कार्यक्रम अधिकारी अरविंद कुमार ने कहा कि एसडब्ल्यूएम रूल्स के अनुसार गंदे नैपकिन, डायपर, कंडोम, टैंपोन व रक्त से लथपथ कपड़े को घरेलू कचरा माना जाता है. इसे जैव निम्नीकरणीय व गैर बायोडिग्रेडेबल घटकों में अलग करने के बाद निपटाना जरूरी है. निगम व यूएनडीपी मिलकर स्वच्छता अपशिष्ट प्रबंधन पर समुदाय को संवेदनशील बनाने का काम करेगा. वहीं, यूएनडीपी की ओर से गर्दनीबाग में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र पर 31 सफाईकर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की गयी. सफाईकर्मियों को सैनिटाइजर के साथ साबुन व मास्क भी दिया गया.