पूरी दुनिया में कोरोना संकट बना हुआ है. इस वायरस का अभी तक कोई इलाज नहीं मिल पाया है. अब तक माना जा रहा है कि कोरोना वायरस का खतरा सबसे ज्यादा बच्चों और बुजुर्गों पर हो रहा है. बुजुर्गों में कोरोना संक्रमण के चलते मौत का खतरा ज्यादा है लेकिन इनके रिकवर होने के कई ऐसे मामले भी सामने आ रहे हैं जो चौंकाते हैं. ऐसा ही एक वाकया अमेरिका में हुआ है जहां 103 साल की एक बुजुर्ग महिला ने कोरोना को शिकस्त दी है.
https://twitter.com/ani_digital/status/1265899387676323840
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अमेरिका के मैसाचुसेट्स में स्टेजना नाम की 103 साल की बुजुर्ग महिला ने कोविड-19 को मात दी है. इस खुशी में अस्पताल में जश्न मनाया गया. अस्पताल के कर्मचारियों ने बुर्जग महिला को कोविड-19 को हराने के लिए कोल्ड बड लाइट (पेय पदार्थ) पिलायी. एएनआई ने अमेरिकन डेली के हवाले से लिखा है कि स्टेजना की पोती शेली गन ने अपनी दादी को काफी मजबूत बताया है.
Also Read: वित्त वर्ष 2020-21 में भारतीय अर्थव्यवस्था में होगी 5% की कमी, एसएंडपी ने लगाया ये अनुमान
शेली के अनुसार उनकी दादी ने कोवि़ड-19 को अपनी मजबूत इच्छा शक्ति से हराया है. उन्होंने बताया कि कुछ हफ्तों पहले उनकी दादी को बुखार हुआ था. अस्पताल ले जाने के बाद सबसे पहले कोविड-19 का टेस्ट किया गया. स्टेजना को कोरोना का संक्रमण नर्सिंग होम से मिला था. उस दौरान स्टेजना को कोरोना के बारे में पता नहीं चला, लेकिन उनके उस दौरान वह काफी बीमार थी. पोती ने बताया उनकी दादी की ज्यादा हालत बिगड़ गई थी लेकिन 13 मई तक वह बिल्कुल ठीक हो गईं. 103 वर्षीय कोरोना वॉर्यिरस के दो बच्चे, तीन पोते, चार परपोते और तीन पर पोते हैं. 54 साल के उनके पति टेडी का 1992 में 82 साल की उम्र में निधन हो गया था.
कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले अमेरिका में हैं. अमेरिका में कोरोना संक्रमण के करीब 16 लाख मामले हैं. यह दुनिया भर में संक्रमण के कुल मामलों का 30 फीसदी है. कोविड-19 की महामारी से मरने वाले भी सबसे अधिक अमेरिका में ही हैं. यहां मरने वालों की संख्या एक लाख के पार पहुंच गई है. कोरोना वायरस संक्रमण शुरू होने के चार महीने के भीतर अमेरिका में एक लाख लोगों की मौत हुई है.
Posted by: Utpal kant