12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से शुरू होगी मैट्रिक और इंटर कॉपी का मूल्यांकन

क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक अरविंद विजय विलुंग ने कहा कि 28 मई गुरुवार से मैट्रिक व इंटर की कॉपी मूल्यांकन का कार्य शुरू करने का निर्देश दिया है. कोरोना वायरस को लेकर कॉपी मूल्यांकन का कार्य अभी तक स्थगित रखा गया था. उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टैंसिंग व कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया गया है.

मेदिनीनगर : क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक अरविंद विजय विलुंग ने कहा कि 28 मई गुरुवार से मैट्रिक व इंटर की कॉपी मूल्यांकन का कार्य शुरू करने का निर्देश दिया है. कोरोना वायरस को लेकर कॉपी मूल्यांकन का कार्य अभी तक स्थगित रखा गया था. उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टैंसिंग व कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया गया है. उन्होंने कहा किे डीइओ को सुचारू रूप से कॉपी मूल्यांकन कार्य संपन्न कराने को निर्देश दिया गया है.

आरडीडीइ श्री विलुंग ने कहा कि कॉपी मूल्यांकन कार्य के लिए झारखंड अधिविद्य परिषद के सचिव का पत्र प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर पूर्व में जैक सचिव के निर्देश पर कॉपी मूल्यांकन का कार्य 31 मार्च तक स्थगित रखने का निर्देश दिया गय था. एक अप्रैल से कॉपी मूल्यांकन का कार्य शुरू किया जाना था. लेकिन कोरोना संक्रमण की स्थिति गंभीर होने से 14 अप्रैल तक और पुनः इसे विस्तारित करते हुए अब तक स्थगित कर दिया गया था. कल से विज्ञान व वाणिज्य विषय की कापियों का मूल्यांकन होगा.

जबकि कला विषय की कापियों का मूल्यांकन पांच जून से होगा. कॉपी मूल्यांकन को लेकर पलामू जिले में चार व गढ़वा जिले में दो कॉपी मूल्यांकन केंद्र बनाये गये थे. पलामू में ब्राह्मण स्कूल, जिला स्कूल +2 हाई स्कूल, केजी+2हाई स्कूल व गिरिवर हाई स्कूल को कॉपी मूल्यांकन का केंद्र बनाया गया है. लेकिन ब्राह्मण स्कूल के मूल्यांकन केंद्र को बदल दिया गया है. ब्राह्मण हाई स्कूल की जगह परिवर्तित मूल्यांकन केंद्र बीसीसी मिशन स्कूल को बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें