19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल हीटवेव को लेकर सतर्क

जिले में हीटवेव की आशंका और इससे उत्पन्न होने वाली बीमारियों से बचाव को लेकर सदर अस्पताल ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. इसके तहत सदर अस्पताल में दो अलग-अलग वार्ड बनाये गये हैं. जिसमें हीट स्ट्रोक सहित इनसे उत्पन्न बीमारियों के मरीजों को रखा जायेगा.

नवादा : जिले में हीटवेव की आशंका और इससे उत्पन्न होने वाली बीमारियों से बचाव को लेकर सदर अस्पताल ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. इसके तहत सदर अस्पताल में दो अलग-अलग वार्ड बनाये गये हैं. जिसमें हीट स्ट्रोक सहित इनसे उत्पन्न बीमारियों के मरीजों को रखा जायेगा. इसके लिए इलाज की समुचित व्यवस्था की गयी है. सदर अस्पताल प्रबंधन जिला प्रशासन के निर्देश के अनुरूप खुद को तैयार कर रखा है. बुधवार को सदर अस्पताल के डीएस डॉ सुधा शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश के अनुरूप सदर अस्पताल में व्यवस्था कर ली गई है.

आवश्यकतानुसार 10 बेड और 20 बेड के दो अलग-अलग वार्ड बनाये गये हैं. इनमें हीट स्ट्रोक से जुड़े मरीजों का इलाज किया जाएगा. ऐसे लोगों के लिए अस्पताल पूरी तरह से सजग है. दवा सहित इलाज व अन्य सामग्रियां भी मौजूद है. हालांकि, बुधवार का दिन आशंका के अनुरूप नहीं रहा. शुक्र है, बुधवार को पारा 40 डिग्री से नीचे रहा. आम लोगों ने राहत महसूस की. हालांकि दोपहर में थोड़ी देर के लिए तेज धूप ने लोगों को परेशान किया. बावजूद, पूरे दिन लू जैसी स्थिति नहीं रही. रह रह कर बदली छाई रही और इस बीच लोगों ने राहत की सांस ली. इधर, जिला प्रशासन ने इससे बचने के लिए अपनी तैयारी को तेज कर दिया है. जिले भर में प्रचार वाहनों के माध्यम से लोगों को लू से बचने के तरीके बताए जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें