15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिटायर हो चुके लोगों के फिक्स्ड इनकम के लिए ये बैंक दे रहे स्पेशल स्कीम्स, पढ़ें पूरी खबर

रिजर्व बैंक द्वारा बीती 22 मई को रेपो रेट और एफडी (फिक्स्ड डिपॉजिट) पर ब्याज दरों में कटौती का ऐलान किया गया है और इससे फिक्स्ड डिपॉजिट करने वालों खासतौर पर वरिष्ठ नागरिकों की आमदनी और घट सकती है. हालांकि, मार्च में रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में कटौती करने के बाद प्रमुख बैंकों ने फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर ब्‍याज दरों को घटाया था. देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने इसकी ब्याज दर में 0.50 फीसदी की कटौती का एलान किया था. आइए, जानते हैं कि ऐसी संकट की घड़ी में फिक्स्ड इनकम के लिए बुजुर्गों को क्या करना चाहिए और उनके लिए कौन-कौन से बैंक खास स्कीम्स चला रहे हैं...

रिजर्व बैंक द्वारा बीती 22 मई को रेपो रेट और एफडी (फिक्स्ड डिपॉजिट) पर ब्याज दरों में कटौती का ऐलान किया गया है और इससे फिक्स्ड डिपॉजिट करने वालों खासतौर पर वरिष्ठ नागरिकों की आमदनी और घट सकती है. हालांकि, मार्च में रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में कटौती करने के बाद प्रमुख बैंकों ने फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर ब्‍याज दरों को घटाया था. देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने इसकी ब्याज दर में 0.50 फीसदी की कटौती का एलान किया था. आइए, जानते हैं कि ऐसी संकट की घड़ी में फिक्स्ड इनकम के लिए बुजुर्गों को क्या करना चाहिए और उनके लिए कौन-कौन से बैंक खास स्कीम्स चला रहे हैं…

Also Read: बुजुर्गों को बड़ी राहत : सरकार ने मार्च 2023 तक बढ़ायी प्रधानमंत्री वय वंदना योजना

फिक्स्ड इनकम के लिए क्या करें बुजुर्ग : अभी देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई की ओर से एक साल के फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर 5.50 फीसदी ब्‍याज मिल रहा है. बुजुर्गों के लिए यह 6 फीसदी है. इस बीच सवाल यह है कि फिक्‍स्‍ड इनकम के लिए निवेशक अब क्‍या करें? उन्‍हें कहां निवेश करना चाहिए? अगर आप फिक्स्ड इनकम के विकल्प में निवेश के बारे में सोच रहे हैं, तो वरिष्ठ नागरिक बचत योजना और प्रधानमंत्री वय वंदना योजना भी अच्‍छे विकल्‍प हैं. इनमें सात फीसदी से ज्‍यादा ब्‍याज मिल रहा है. आरबीआई के टैक्‍सेबल बॉन्‍ड में निवेश करके 7.75 फीसदी ब्‍याज कमाया जा सकता है.

कौन-कौन से बैंकों ने बुजुर्गों की एफडी के लिए लॉन्च की है स्पेशल स्कीम : देश के बड़े निजी और प्राइवेट बैंकों ने सीनियर सिटीजंस के लिए हाल ही में खास एफडी स्कीमों को लॉंच किया है. एसबीआई, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक की ओर से वरिष्ठ नागरिकों को खास योजनाओं के तहत एफडी पर बेहतर ब्याज दिया जा रहा है.

जानिए, क्या है एसबीआई वीकेयर डिपॉजिट : देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई की ओर से वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक स्पेशल डिपॉजिट स्कीम की शुरुआत की गयी है. इस स्कीम के तहत वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर काफी अच्छा रिटर्न दिया जा रहा है. एसबीआई वीकेयर डिपॉजिट नाम से शुरू की गई इस स्कीम के तहत वरिष्ठ नागरिकों को उनके डिपॉजिट पर 0.30 फीसदी अतिरिक्त ब्याज मिलता है. इन डिपॉजिट्स की अवधि कम से कम पांच साल होनी चाहिए. इस समय एसबीआई सभी अवधि के टर्म डिपॉजिट्स पर वरिष्ठ नागरिकों को 0.50 फीसदी अतिरिक्त ब्याज दर दे रहा है. अब इस नयी स्कीम के आने के बाद वरिष्ठ नागरिकों को पांच साल या उससे अधिक के टर्म डिपॉजिट पर 0.80 फीसदी अतिरिक्त ब्याज मिलेगा. अगर कोई वरिष्ठ नागरिक मेच्योरिटी डेट से पहले पैसे निकाल लेता है, तो उसे इस अतिरिक्त ब्याज दर का फायदा नहीं मिलेगा.

आईसीआईसीआई बैंक भी दे रहा आकर्षक ब्याज : आईसीआईसीआई बैंक की ओर से वरिष्ठ नागरिकों के लिए आईसीआईसीआई बैंक गोल्डन ईयर एफडी स्कीम की शुरुआत की गयी है. इस स्कीम के तहत वरिष्ठ नागरिकों को पांच साल से 10 साल तक की अवधि के लिए 2 करोड़ रुपये तक के डिपॉडिट पर सालाना 6.55 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है. ग्राहक इस स्कीम का फायदा 30 सितंबर 2020 तक उठा सकते हैं. इस स्कीम में वरिष्ठ नागरिकों को 0.80 फीसदी ज्यादा ब्याज दर का फायदा मिलता है. यह ब्याज दर बैंक द्वारा दी गयी पिछली ब्याज दरों की तुलना में 0.30 फीसदी ज्यादा है. वरिष्ठ नागरिक अपनी इस एफडी पर लोन भी ले सकते हैं.

बुजुर्गों की एफडी के लिए यह स्कीम चला रहा एचडीएफसी बैंक : वरिष्ठ नागरिकों को अधिक से अधिक लाभ देने के लिए एचडीएफसी बैंक की ओर से एचडीएफसी बैंक सीनियर सिटीजन केयर एफडी स्कीम चलायी जा रही है. इसके हतह वरिष्ठ नागरिकों को 0.25 फीसदी अतिरिक्त ब्याज दिया जा रहा है. बैंक वरिष्ठ नागरिकों को सामान्य एफडी पर ब्याज दरों से 0.50 फीसदी ज्यादा ब्याज दर वरिष्ठ नागरिकों को देता है, लेकिन इस स्कीम के तहत वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाला ब्याज 0.50 फीसदी के अतिरिक्त है. इस योजना में डिपॉजिट पांच करोड़ से कम और अवधि पांच साल एक दिन से 10 साल के बीच की होनी चाहिए. इस योजना का फायदा 30 सितंबर 2020 तक मिलेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें