YouTube Vs TikTok विवाद लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. दो दिन पहले सामुदायिक दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने के कारण आमिर सिद्दीकी (Amir Siddiqui) के टिकटॉक अकाउंट (TikTok) को निलंबित कर दिया गया था. अब उनके फॉलोवर्स के लिए खुशखबरी है कि उनका अकाउंट रीएक्टिवेट कर दिया गया है और उनके 3.8 मिलियन फॉलोवर्स बरकरार हैं. लेकिन टिकटॉक स्टार (TikTok star) इसे यूज करने के मूड में नहीं है जब तक कि उसके भाई फैजल सिद्दीकी (Faizal Siddiqui) के अकाउंट को भी फिर से सक्रिय नहीं किया जाता है.
फैजल सिद्दीकी के खाते को 19 मई को निलंबित कर दिया गया था. बता दें कि फैजल पर आरोप था कि वह एसिड अटैक को इस वीडियो के माध्यम से प्रमोट कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने इससे जुड़ा एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसपर सेलिब्रिटीज ने कड़ी आपत्ति जताई थी. उनके खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी शिकायत दर्ज करायी थी.
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में आमिर ने कहा, “हां, मेरा अकाउंट एक्टिवेट हो गया है. लेकिन मैं तब तक इसका उपयोग नहीं करूंगा, जब तक मेरे भाई फैजल के अकाउंट को फिर से एक्टिवेट नहीं किया जाता. हम इसे कानूनी रूप से लड़ेंगे क्योंकि हम जानते हैं कि हम गलत नहीं हैं. हमारे पास हमारे दावों को प्रमाणित करने और हमारी न्यायपालिका में पूर्ण विश्वास होने का प्रमाण है. मेरी प्रबंधन टीम जल्द ही इस मामले को प्रेस को भेजेगी.”
उन्होंने यह भी कहा कि, “मुझे नहीं पता कि इस सब के पीछे कौन हैं और वे मेरे भाई और मुझे क्यों निशाना बना रहे हैं. वे हमारे पुराने वीडियो को क्रॉप कर रहे हैं और उन्हें इस तरह से एडिट कर रहे हैं जिससे एक गलत संदेश जाता है. हमारे खिलाफ झूठे आरोप.”
आमिर सिद्दीकी के टिकटॉक अकाउंट सस्पेंड होने के पीछे कास्टिंग डायरेक्टर नूर सिद्दीकी की याचिका भी बताई गई थी. प्रसिद्ध टिकटॉक एप तब से खबरों में है, जब YouTuber समुदाय के खिलाफ एक वीडियो बनाया था, जो बाद में एक बड़ा विवाद बन गया था. साथ ही, नूर सिद्दीकी के नाम से एक कास्टिंग डायरेक्टर ने उनके खिलाफ धमकी भरे संदेश भेजने के लिए मामला दर्ज किया था.
अब नूर सिद्दीकी के वकील अली कासिफ ने स्पॉटब्वॉय को इस केस के बारे में जानकारी दी थी. उनका कहना है, ‘यह मेरे क्लाइंट द्वारा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने के बाद हुआ है. नूर ने व्यक्तिगत रूप से भी इसके बारे में टिकटॉक से शिकायत की थी कि उसके व्यवहार की वजह से टिकटॉक को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा है, टिक टॉक की रेटिंग भी 4.8 से 1.2 तक गिर गई है.’