22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

49 लोगों का लिया गया कोरोना सैंपल

अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास में मंगलवार को कुल 49 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया, इनमें काफी संख्या में प्रवासी की संख्या थी. जांच के लिए सैंपल लेने के बाद सभी को पटना भेज दिया गया है. वहीं सभी लोगों को छात्रावास में रिपोर्ट आने तक रखा गया है. संदिग्ध के बीच खुद का रखते हैं.

भागलपुर : अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास में मंगलवार को कुल 49 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया, इनमें काफी संख्या में प्रवासी की संख्या थी. जांच के लिए सैंपल लेने के बाद सभी को पटना भेज दिया गया है. वहीं सभी लोगों को छात्रावास में रिपोर्ट आने तक रखा गया है. संदिग्ध के बीच खुद का रखते हैं. अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास में रोजाना कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. ऐसे में यहां कार्य करना आसान नहीं है.

इसकी वजह एक तो कोरोना पॉजिटिव मरीज की बढ़ती संख्या, वहीं दूसरी तरफ मरीज व्यवस्था के खिलाफ अपनी आवाज उठाने सामने आ जाते हैं. ऐसे में यहां तैनात डॉक्टर व कर्मी पर भी कोरोना संक्रमण का खतरा उत्पन्न हो रहा है. यहां कार्यरत मेडिकल ऑफिसर डॉ नीरज कुमार गुप्ता कहते हैं कि खुद को बचाने के लिए सामाजिक दूरी का पालन करते हैं और करने की सलाह देते हैं. यहां से ड्यूटी खत्म होने के बाद घर में अलग बने बाथरूम में सबसे पहले जाते हैं. पूरे शरीर में संक्रमणमुक्त करने के बाद ही घर के अंदर प्रवेश करते हैं. सावधानी इस रोग से बचने के लिए जरूरी है. यहां भर्ती मरीजों को भी इसका पाठ रोज पढ़ाया जा रहा है, जिससे यह खुद सुरक्षित रहे साथ ही दूसरे भी इनसे सुरक्षित रह सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें