16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीन को मुंहतोड़ जवाब, बॉर्डर पर ‘ड्रैगन’ के बराबर सैनिक तैनात करेगा भारत

Dispute between India and China in Ladakh : भारत भी सीमा पर चीन के बराबर सैनिकों की तैनाती करेगा. लद्दाख में चीन के साथ तनातनी के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज तीनों सेना प्रमुखों के साथ बैठक की. बैठक में सीमा पर विवाद को लेकर चर्चा की गयी और आगे की रणनीति पर फैसला किया गया.

नयी दिल्‍ली : पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास कई क्षेत्रों में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच तनाव की स्थिति बरकरार है और 2017 के डोकलाम गतिरोध के बाद यह सबसे बड़ी सैन्य तनातनी का रूप ले सकती है. उच्च पदस्थ सैन्य सूत्रों का कहना है कि भारत ने पैंगोंग त्सो और गलवान घाटी में अपनी स्थिति मजबूत की है. इन दोनों विवादित क्षेत्रों में चीनी सेना ने अपने दो से ढाई हजार सैनिकों की तैनाती की है और वह धीरे-धीरे अस्थायी निर्माण को मजबूत कर रही है.

लेकिन भारत ने भी चीन को मुंहतोड़ जवाब देने की ठान ली है. खबर है भारत भी सीमा पर चीन के बराबर सैनिकों की तैनाती करेगा. लद्दाख में चीन के साथ तनातनी के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज तीनों सेना प्रमुखों के साथ बैठक की. बैठक में सीमा पर विवाद को लेकर चर्चा की गयी और आगे की रणनीति पर फैसला किया गया.

Also Read: Covid-19: भारत से मंगायी जिस दवा का ट्रंप कर रहे थे इस्तेमाल, WHO ने उसके ट्रायल पर लगायी रोक

सूत्रों के हवाले से खबर है कि बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साफ कर दिया है कि सीमा पर भारत अपनी संप्रभुता के साथ कोई समझौता नहीं करेगा. एक ओर संघर्षविराम के लिए बातचीत जारी रहेगी, लेकिन भारत सीमा पर अपनी पकड़ भी मजबूत करेगा. बैठक में यह भी फैसला लिया गया है कि सीमा पर सड़क निर्माण का कार्य भी चलता रहेगा और चीन के बराबर भारतीय सैनिकों की भी तैनाती की जाएगी.

Also Read: ब्रिटेन में 5जी नेटवर्क में चीन की कंपनी हुआवेई के पर कतरने की तैयारी

गौरतलब है कि नाम उजागर न करने की शर्त पर एक उच्च सैन्य अधिकारी ने कहा, क्षेत्र में भारतीय सेना चीन से कहीं ज्यादा बेहतर स्थिति में है. गलवान घाटी में दरबुक शयोक दौलत बेग ओल्डी सड़क के पास भारतीय चौकी केएम-120 के अलावा कई महत्वपूर्ण ठिकानों के आसपास चीनी सैनिकों की उपस्थिति भारतीय सेना के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय है.

Also Read: कोविड-19 : भारतीय-अमेरिकी दंपति ने किफायती वेंटिलेटर किया तैयार, बिहार-झारखंड से है इनका खास कनेक्शन

सेना की उत्तरी कमान के पूर्व कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल डी एस हुड्डा (अवकाशप्राप्त) ने पीटीआई-भाषा से कहा, यह गंभीर मामला है. यह सामान्य तौर पर किया गया अतिक्रमण नहीं है. लेफ्टिनेंट जनरल हुड्डा ने विशेष रूप से इस बात पर बल दिया कि गलवान क्षेत्र पर दोनों पक्षों में कोई विवाद नहीं है, इसलिए चीन द्वारा यहां अतिक्रमण किया जाना चिंता की बात है.

रणनीतिक मामलों के विशेषज्ञ एवं चीन में भारत के राजदूत रह चुके अशोक कांत ने भी लेफ्टिनेंट जनरल हुड्डा से सहमति जताई. उन्होंने कहा, चीनी सैनिकों द्वारा कई बार घुसपैठ की गई है. यह चिंता की बात है. यह सामान्य गतिरोध नहीं है। यह परेशान करने वाला मामला है.

Also Read: कैसे जापान ने बिना lockdown और टेस्टिंग के Coronavirus को हरा दिया

सूत्रों ने कहा कि पैंगोंग त्सो, डेमचोक और दौलत बेग ओल्डी क्षेत्र में दोनों देश की सेनाओं के बीच बढ़ते तनाव को कम करने के लिए राजनयिक प्रयास किए जाने की आवश्यकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें