24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Case Updates : देश में कोरोना मरीजों की तादाद डेढ़ लाख के करीब, अबतक 4167 की मौत

Coronavirus Case in india : भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 146 और लोगों के जान गंवा दी है. इसी के साथ देश में कोरोना बीमारी से मरने वालों की संख्या 4,167 हो गई है. वहीं 6,535 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,45,380 हो गए.

नयी दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 146 और लोगों के जान गंवा दी है. इसी के साथ देश में कोरोना बीमारी से मरने वालों की संख्या 4,167 हो गई है. वहीं 6,535 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,45,380 हो गए.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अभी कोरोना वायरस के 80,722 मरीजों का इलाज जारी है, जबकि 60,490 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और एक देश छोड़कर चला गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘देश में अभी तक करीब 41.61 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं.’

Also Read: Maharashtra Political Crisis : पवार-ठाकरे मुलाकात के बीच संजय राऊत का बीजेपी पर हमला- ‘कोरेंटिन हो जाये’

मंत्रालय के अनुसार सोमवार सुबह से जिन 146 लोगों की जान गई, उनमें महाराष्ट्र के 60 , गुजरात के 30, दिल्ली के 15, मध्य प्रदेश के 10, तमिलनाडु के सात, पश्चिम बंगाल के छह, उत्तर प्रदेश तथा राजस्थान के चार-चार, तेलंगाना के तीन, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर तथा कर्नाटक के दो-दो और केरल का एक व्यक्ति शामिल है.

इंदौर में मरीजों की संख्या 3100 के पार-देश में कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में पिछले 24 घंटे के दौरान 39 नये मरीज मिले हैं. इसके साथ ही, जिले में महामारी की जद में आये लोगों की तादाद 3,064 से बढ़कर 3,103 पर पहुंच गयी है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) प्रवीण जड़िया ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि कोविड-19 संक्रमित पाये गये 74 वर्षीय पुरुष की एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गयी.इसके बाद जिले में इस महामारी की चपेट में आकर दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 117 पर पहुंच गयी है.

राजस्थान में 167 की मौत- राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 76 नये मामले मंगलवार को सामने आए जिससे राज्य में इस घातक वायरस से अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 7, 376 हो गयी. वहीं, राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 167 हो गयी है. केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 79 तक पहुंच गया है जबकि जोधपुर में 17 और कोटा में 16 मरीजों की मौत हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें