नयी दिल्ली : रेल भवन का एक कर्मचारी सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. रेलवे मुख्यालय की इस इमारत में दो सप्ताह से कम समय में कोविड-19 का यह पांचवां मामला है. सूत्रों ने बताया कि 19 मई तक कार्यालय आया चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. रेल भवन में उसके संपर्क में आए नौ लोगों को घर में पृथक-वास में भेज दिया गया है. वहीँ, एक और कर्मचारी के कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद मंगलवार और बुधवार को रेल भवन बंद रहेगा.
Some officials of Railway Board have recently tested #COVID19 positive. It's been decided to close all Offices of Rail Bhawan on May 26 & 27 for intensive sanitization. Offices at 4th floor of Rail Bhawan to remain close till May 29 for thorough disinfection: Ministry of Railways pic.twitter.com/maxVy7wddO
— ANI (@ANI) May 25, 2020
इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का काम फाइलों को एक अधिकारी से दूसरे अधिकारी के पास ले जाने का होता है और इस तरह वह पूरे दिन अनेक लोगों के संपर्क में आता है. ये फाइल रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और यहां तक कि रेल मंत्री के पास भी जा सकती हैं. इस तरह संक्रमण फैलता है. यह मामला ऐसे समय सामने आया है जब रेलवे की एक वरिष्ठ अधिकारी रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित मिली थीं और यह रेलवे मुख्यालय में एक सप्ताह से कम समय में चौथा मामला था.
Also Read: कोरोना को रोकने में राज्य सरकार विफल, राज्य में लागू हो राष्ट्रपति शासन- नारायण राणे
संबंधित वरिष्ठ अधिकारी पिछली बार 20 मई को काम पर आई थीं. उनके साथ करीब से काम करनेवाले कम से कम 14 अधिकारियों को घर में पृथक-वास में भेज दिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि नए मामले से पहले 22 मई को रेल भवन में एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित मिली थीं. यह अधिकारी रेलवे रक्षा बल (आरपीएफ) सेवा के कैडर पुनर्गठन पर काम कर रही थीं.
Also Read: Realme Smart TV लॉन्च : गूगल असिस्टेंट, क्वॉड स्पीकर के साथ आया रियलमी का पहला स्मार्ट टीवी
वह पिछली बार 13 मई को काम पर आई थीं और उसी दिन एक कनिष्ठ आरपीएफ अधिकारी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. उन्होंने कहा कि इस रेलवे अधिकारी का निवास दिल्ली स्थित कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज अपार्टमेंट में है जहां रेलवे के कई वरिष्ठ अधिकारी रहते हैं.
Also Read: अक्षय कुमार ने आर बाल्की संग एड फ़िल्म लॉकडाउन में किया शूट
अधिकारियों ने बताया कि उनके साथ करीब से काम करनेवाले संयुक्त सचिव स्तर के एक अधिकारी को 14 दिन के लिए गृह-पृथक-वास में भेजा गया है, जबकि कुछ कनिष्ठ अधिकारियों से खुद को पृथक करने और चार जून को कार्यालय आने को कहा गया है. सूत्रों ने बताया कि अधिकारी मधुमेह से पीड़ित थीं और उन्होंने कोरोना वायरस से बचाव के लिए जरूरी सभी सावधानियां बरती थीं.
हालांकि, उन्हें हल्का बुखार है और घर में निगरानी में हैं. रेल भवन में चौथी मंजिल स्थित आरपीएफ कार्यालय के कनिष्ठ अधिकारी इमारत में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने वाले पहले व्यक्ति हैं. उनकी जांच रिपोर्ट 13 मई को आई थी. इसके बाद एक और मामला सामने आया जिसमें इमारत के आसपास से बंदरों को भगाने वाला लंगूर संचालक 14 मई को संक्रमित पाया गया. इन मामलों के मद्देनजर रेलवे ने 14 और 15 मई को संक्रमणमुक्ति अभियान के लिए इमारत को बंद कर दिया था.