कोरोना महामारी संकट के बीच आतंकी अपने नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे. जम्मू-कश्मीर में आतंकी लगातार घुसपैठ और आतंकी साजिशों को अंजाम देने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन भारतीय जवान उन्हें मुंहतोड़ जवाब देकर मौत के घाट उतार रहे हैं. आज कुलगाम में दो खूंखार आतंकी मारे गए.
#UPDATE Two terrorists killed in Kulgam encounter: Inspector General of Police Kashmir Vijay Kumar https://t.co/FrkVa8tyBO
— ANI (@ANI) May 25, 2020
एएनआई के मुताबिक, सोमवार सुबह कुलगाम जिला में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गये. जानकारी के मुताबिक, इस ऑपरेशन को सेना की 34 आरआर, सीआरपीएफ और कुलगाम पुलिस ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया. मुठभेड़ को लेकर किसी भी तरह की अफवाह को रोकने के लिए प्रशासन ने कुलगाम और शोपियां जिलों के में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह सुरक्षाबलों को कुलगाम जिले के मीरवानी हपोरा इलाके में कुछ आतंकवादियों को छिपे होने की सूचना मिली थी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरु किया. इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाना शुरु कर दिया. उसके बाद सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाला और दोनों आतंकी को मौत के घाट उतार दिया.
Also Read: Breaking News: 10 दिनों बाद एयर इंडिया फ्लाइट में नहीं होगी मिडिल सीट की बुकिंग, SC का आदेश
कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने जानकारी दी कि कुलगाम एनकाउंटर में दो आतंकवादियों को मारा गया है.उन्होंने आगे कहा कि आतंकवादी जहां फंसे थे, उस जगह को घेरने के तुरंत बाद आतंकियों से आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया. लेकिन आतंकियों ने तलाशी दल पर गोलियां चलाईं. जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की और मुठभेड़ शुरू हो गई.