Eid ul Fitr 2020 Moon Sighting Today in India: रमजान का पाक महीना खत्म होने के बाद ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाता है. मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए ईद पर्व बेहद ही खास होता है. रमजान के पूरे महीने मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा रखते हैं. इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार रमजान के 10वें शव्वाल की पहली तारीख को ईद होती है. जो इस साल 25 मई को मनाई जा रही है. 24 मई को चांद का दीदार होने के बाद सोमवार को ईद मनाई जा रही है. ईद उल फितर की सही तारीख चांद के दिखने पर ही तय की जाती है. इसका समय अलग-अलग देशों में अलग-अलग समय पर मनाई जाती है.
इस्लामिक कैलेंडर की मानें तो यह चांद पर निर्भर होता है, जो 29 या 30 दिन का होता है. चांद के दिखने से नए महीने की शुरुआत होती है. बता दें कि सऊदी अरब, यूएई और कई खाड़ी देशों में 22 मई को ईद का चांद दिखाई नहीं दिया, इसलिए 23 मई को ईद नहीं मनाई गई. वहां इस बार 30 दिन के रोजे के बाद ईद आज रविवार के दिन मनाई गई. भारत में ईद-उल-फितर का त्योहार 25 मई आज मनायी जा रही है. वहीं, जम्मू कश्मीर और केरल में 24 मई को ईद मनाई गई.
भारत में भी रविवार को ईद का चांद देखा गया. चांद दिखने के बाद सोमवार को ईद मनाई जाएगी. ईद उल फितर को मीठी ईद के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन मीठे पकवान बनाए जाते हैं. खासतौर पर इस दिन सेंवईं बनती हैं. इसके बाद लोग इस खास पर्व पर एक दूसरे से गले मिलकर अपने गिले शिकवे दूर करते हैं. इस दिन नए कपड़े पहनकर नमाज अदा करते हुए अमन और चैन की दुआ मांगी जाती है. इस दिन खुदा का शुक्रिया अदा किया जाता है और जरूरतमंदों के लिए रकम दान की जाती है. जिसे जकात कहते हैं.
मक्का से मोहम्मद पैगंबर के प्रवास के बाद पवित्र शहर मदीना में ईद-उल-फितर का उत्सव शुरू हुआ है. माना जाता है कि इस दिन पैगम्बर हजरत मुहम्मद ने बद्र की लड़ाई जीती थी. इस जीत की खुशी में सबका मुंह मीठा करवाया गया, इसी कारण इस दिन को मीठी ईद या ईद उल फितर के रूप में मनाया जाता है. इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार हिजरी संवत 2 यानी 624 ई. में पहली बार ईद-उल-फितर मनाया गया था.
सऊदी अरब, यूएई, कतर, तुर्की, कुवैत और अन्य खाड़ी देशों में आज ईद मनाई जा रही है. वहीं, पाकिस्तान में भी ईद आज मनेगी, यहां रजमान का पवित्र महीना भारत और बांग्लादेश से एक दिन पहले शुरू हुआ था. कोरोना लॉकडाउन के बीच इन देशों के नेताओं ने ईद की बधाई दी. साथ ही लॉकडाउन के चलते लोगों के इकट्ठा होने, धार्मिक जुलूस और सामाजिक मेल-मिलाप पर रोक लगाई है.
इधर, मलेशिया, इंडोनेशिया, सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया में भी अधिकारियों ने ईद आज मनाई जा रही है. वहीं, भारत में भी जम्मू-कश्मीर और केरल में ईद आज ईद मनाई जा रही है. इस साल कोरोना लॉकडाउन के बीच ईद मनाई जाएगी और कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए लागू प्रतिबंधों का पालन करना होगा. इसलिए मुसलमानों को घर पर ईद की नमाज अदा करने के लिए कहा गया है.