11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय मुक्केबाजी संघ ने 10 जून से प्रशिक्षण शिविर शुरू करने की बनाई योजना, पुरुष-महिलाओं का होगा संयुक्त शिविर

भारतीय मुक्केबाजी संघ ने यह योजना बनाई है कि वह मक्केबाजों के लिए 10 जून से प्रशिक्षण शिवर शुरू करेगा.

भारतीय मुक्केबाजी संघ ने यह योजना बनाई है कि वह मक्केबाजों के लिए 10 जून से प्रशिक्षण शिविर शुरू करेगी. मुक्केबाजों का प्रशिक्षण पटियाला में होगा. लेकिन अभ्यास के लिए मुक्केबाजों को रिंग में उतरने की अनुमति नहीं है. उन्हें दूसरे मुक्केबाजों के साथ भी मुक्केबाजी की अनुमति नहीं है. ये फैसला एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुआ.

जिसमें ओलंपिक में जाने वाले 4 मुक्केबाजों के अलावा बीएफआई के कार्यकारी निदेशक आरके सचेती, उपाध्यक्ष राजेश भंडारी, हाई परफोर्मेंस निदेशकों सैंटियागो नीवा और राफेल बर्गमास्को के साथ मुख्य राष्ट्रीय कोच सीए कटप्पा और मोहम्मद अली कमर मौजूद थे. महासंघ के एक अधिकारी ने बताया कि ये हमारी आगे की योजना है. मुक्केबाजों ने कहा है कि भले ही उनलोगों ने अब तक बहुत अच्छा काम किया हो लेकिन शिवर के औपचारिक प्रशिक्षण की कोई विकल्प नहीं है. उन्होंने बताया है कि महिलाएं भी पटियाला में आयोजित होने वाली वाली संयुक्त शिविर में हिस्सा लेंगी.

आपको बता दें कि टोक्यो ओलंपिक के लिए 9 खिलाड़ी अब तक क्वॉलीफाई कर चुके हैं जिसमें अमित पंघाल (52 किग्रा), मनीष कौशिक (63 किग्रा), विकास कृष्णन (69 किग्रा), आशीष कुमार (75 किग्रा), सतीश कुमार (91 किग्रा से अधिक), एमसी मेरीकोम (51 किग्रा), सिमरनजीत कौर (60 किग्रा), लोवलिना बोरगोहिन (69 किग्रा) और पूजा रानी (75 किग्रा) शामिल है. कुछ मुक्केबाज ऐसे भी हैं जो कि इस बैठक में हिस्सा नहीं ले सके सके लेकिन उन्होंने आश्वस्त किया है कि वो 10 जून से शुरू होने वाले ट्रेनिंग में हिस्सा जरूर लेंगे. गौरतलब है कि गृह मंत्रालय ने खिलाड़ियों को ध्यान में रखते हुए खेल परिसरों और स्टेडियमों को खोलने की अनुमति दे दी है. देश के मुक्केबाज अभी तक अपने घर पर ही मुक्केबाजी का अभ्यास कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें