17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रिटेन में 5जी नेटवर्क में चीन की कंपनी हुआवेई के पर कतरने की तैयारी

Covid-19 pandemic in Britain: ब्रिटेन में कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर 5जी नेटवर्क (5G Network) में चीन की कंपनी हुआवेई (Huawei) की भागीदारी कम करने की तैयारी चल रही है. एक स्थानीय अखबार के अनुसार ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Jhonson) इस तरह की योजना बना रहे हैं. दी डेली टेलीग्राफ (the Daily telegraph) में शनिवार को प्रकाशित एक खबर के अनुसार, जॉनसन ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे 2023 तक ब्रिटेन के उन्नत दूरसंचार नेटवर्क (high tech connectivity network) में चीन की भागीदारी को शून्य पर लाने की योजना तैयार करें.

लंदन : ब्रिटेन में कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर 5जी नेटवर्क में चीन की कंपनी हुआवेई की भागीदारी कम करने की तैयारी चल रही है. एक स्थानीय अखबार के अनुसार ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन इस तरह की योजना बना रहे हैं. दी डेली टेलीग्राफ में शनिवार को प्रकाशित एक खबर के अनुसार, जॉनसन ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे 2023 तक ब्रिटेन के उन्नत दूरसंचार नेटवर्क में चीन की भागीदारी को शून्य पर लाने की योजना तैयार करें. अखबार ने महत्वपूर्ण सूत्र के हवाले से कहा कि वह (जॉनसन) चीन के साथ संबंध बनाये रखना चाहते हैं, लेकिन हुआवेई की भागीदारी बड़े स्तर पर कम होने वाली है. अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे हुआवेई की भागीदारी को जल्द से जल्द कम करने की योजना तैयार करें.

एजेंसी भाषा के मुताबिक सूत्रों ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे पर अपने सांसदों से परामर्श किया है. यह सौदा महामारी से पहले ही हुआ था, लेकिन कोरोना वायरस ने अब सब बदल दिया है. यह कदम ऐसे समय उठाया जा रहा है, जब अमेरिका 5G नेटवर्क में भागीदारी के जरिये जासूसी करने को लेकर चीन के खिलाफ सख्त रवैया अपना रहा है. जॉनसन जी-7 शिखर सम्मेलन में अगले महीने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मिलने वाले हैं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय डाउनिंग स्ट्रीट ने इस खबर पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें