पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने अपने ट्विटर हैंडल पर सरकार पर अपने अंदाज में व्यंग्य कसा है. उन्होंने कहा कि इनके गले में अब 15 बरसों का ढोल पड़ा है. जरा जोर शोर से पीटो…और अपनी उपलब्धियां गिनाओ़ इसी क्रम में उन्होंने लिखा कि पलायन, बेरोजगारी, बदहाल शिक्षा-स्वास्थ्य और कानून व्यवस्था ,मुजफ्फरपुर कांड व सृजन सहित 55 घोटाले, चमकी बुखार, बाढ़-जलजमाव और जनादेश डकैती जैसी विस्मयजनक उपलब्धियां इनके पास हैं.
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने बिहार सरकार के नजरिये के बारे में लिखा है कि ‘ना करेंगे, ना करने देंगे’. इधर, तेजस्वी ने अपने ट्विटर हैंडल में सत्ताधारी गठबंधन के एक विधायक का वीडियो अपलोड कर कहा है कि वे 15 सालों की सरकार के अहंकार की अपमानजनक भाषा बोल रहे हैं. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर विधायक का वीडियो भी अपलोड किया है़, जिसमें वे बेरोजगारों के प्रति अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं.